टाटा एलेक्सी के शेयर का भाव लगातार दो सत्रों में अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। इस मल्टीबैगर आईटी स्टॉक ने पिछले एक साल में अपने शेयरधारकों को 235 प्रतिशत रिटर्न दिया है। वहीं शुक्रवार को यह स्टॉक एक नए शिखर पर चढ़ गया और सोमवार को भी इसमें रैली जारी रही जिसके बाद एनएसई पर ये 9,160 रुपये के नए स्तर पर पहुंच गया। पिछले दो ट्रेड सेशंस में यह मल्टीबैगर स्टॉक 18 प्रतिशत (एनएसई पर 7610 रुपये से 9010 रुपये प्रति शेयर) तक बढ़ गया है।