Get App

Multibagger stock: Tata Elxsi के शेयर का भाव क्यों छू रहा है आसमान, जानिये एक्सपर्ट का नजरिया

सोमवार को इसमें फिर से रैली देखने को मिली और एनएसई पर ये 9,160 रुपये के नए हाई पर पहुंच गया

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 29, 2022 पर 11:22 AM
Multibagger stock: Tata Elxsi के शेयर का भाव क्यों छू रहा है आसमान, जानिये एक्सपर्ट का नजरिया
टाटा एलेक्सी Amazon, Google, Siemens, Audi जैसी ग्लोबल कंपनियों को सेवाएं उपलब्ध करा रहा है

टाटा एलेक्सी के शेयर का भाव लगातार दो सत्रों में अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। इस मल्टीबैगर आईटी स्टॉक ने पिछले एक साल में अपने शेयरधारकों को 235 प्रतिशत रिटर्न दिया है। वहीं शुक्रवार को यह स्टॉक एक नए शिखर पर चढ़ गया और सोमवार को भी इसमें रैली जारी रही जिसके बाद एनएसई पर ये 9,160 रुपये के नए स्तर पर पहुंच गया। पिछले दो ट्रेड सेशंस में यह मल्टीबैगर स्टॉक 18 प्रतिशत (एनएसई पर 7610 रुपये से 9010 रुपये प्रति शेयर) तक बढ़ गया है।

शेयर बाजार के जानकारों के मुताबिक टाटा समूह की इस कंपनी के पास एक विविध पोर्टफोलियो है जहां ऑटो सेगमेंट में एक महत्वाकांक्षी चालक रहित कार परियोजना (driver-less car project) पर काम चल रहा है। इसके अलावा यह अमेजॉन (Amazon), गूगल (Google), सीमेंस (Siemens), ऑडी (Audi) आदि जैसी विश्व स्तर पर प्रसिद्ध कंपनियों को एआई और डिजिटल लर्निंग सेवाएं (AI and digital learning services) उपलब्ध करा रहा है।

यह मनोरंजन जैसे उच्च ग्रोथ वाले उद्योगों पर काम कर रहा है, जिससे अनलॉक थीम पर मजबूत बिजनेस वॉल्यूम मिलने की उम्मीद है। जानकारों ने कहा कि इन फैक्टर्स के कारण टाटा एलेक्सी के शेयर के भाव में बाजार में तेजी दिख रही है जिसके कारण इस मल्टीबैगर स्टॉक में अचानक वृद्धि नजर आ रही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें