NHPC Share price : NHPC के शेयरों पर दबाव देखनो को मिल रहा है। शेयर 78 रुपए के आसपास दिख रहा है। पिछले 6 महीने का इसका चार्ट देखें तो इस अवधि में ये शेयर में करीब 21 फीसदी की गिराट आ गई है। कंपनी के 6 महीने के चार्ट और 1 महीने के चार्ट कहीं भी राहत नहीं मिल रही है। अब स्टॉक में क्या करना चाहिए? इस पर अपनी राय देते हुए मार्केट एक्सपर्ट और rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते ने कहा कि इस स्टॉक का चार्ट वीक है। हलांकि 85 रुपए के आसपास के लोअर लेवल से स्टॉक में रिकवरी की एक कोशिश हुई थी। ऐसे में जिस तरह का रिवर्सल हुआ है उसको देखते हुए लगता है कि जब तक ये शेयर 85 रुपए के ऊपर नहीं जाता तब तक इसमें 90-95 रुपए का स्तर दिखने की संभावना नहीं है।