गुरुवार को भारी उतार-चढ़ाव के बीच बाजार तेजी के साथ बंद हुआ। ये उतार-चढ़ाव शुक्रवार को भी जारी रहा ओर अंत में ये निगेटिव जोन में बंद हुआ। पिछले कारोबारी दिन निफ्टी 2 अंक गिरकर 18,255 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, Sensex 12 अंक गिरकर 61223 के स्तर पर बंद हुआ था। जबकि बैंक निफ्टी 99 अंक गिरकर 38,370 के स्तर पर बंद हुआ था। बाजार जानकारों की राय है कि करेंट पैटर्न से गिरावट में खरीद के संकेत मिल रहे हैं। मार्केट एक्सर्ट्स को नियर टर्म में बाजार में और तेजी की संभावना दिख रही है।