Get App

इस हफ्ते ही निफ्टी छू सकता है 18600 का लेवल, इन शेयरों में आज ही हो सकती है जोरदार कमाई

Swastika Investmart के संतोष मीना का भी कहना है कि बैंकनिफ्टी में कुछ रजिस्टेंस देखने को मिल रहा है। हालांकि यह इसका ओवरऑल स्ट्रक्टचर तेजी का है.

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 17, 2022 पर 10:01 AM
इस हफ्ते ही निफ्टी छू सकता है 18600 का लेवल, इन शेयरों में आज ही हो सकती है जोरदार कमाई
गिरावट पर आई खरीदारी और ओवर ऑल पॉजिटीव डेली चार्ट पैटर्न इस बात का संकेत दे रहा है कि निफ्टी इस हफ्ते 18600 का लेवल दिखा सकता है।

गुरुवार को भारी उतार-चढ़ाव के बीच बाजार तेजी के साथ बंद हुआ।  ये उतार-चढ़ाव शुक्रवार को भी जारी रहा ओर अंत में  ये निगेटिव जोन में बंद हुआ। पिछले कारोबारी दिन निफ्टी 2 अंक गिरकर 18,255 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, Sensex 12 अंक गिरकर 61223 के स्तर पर बंद हुआ था। जबकि बैंक निफ्टी 99 अंक गिरकर 38,370 के स्तर पर बंद हुआ था। बाजार जानकारों की राय है कि करेंट पैटर्न से गिरावट में खरीद के संकेत मिल रहे हैं। मार्केट एक्सर्ट्स को नियर टर्म में बाजार में और तेजी की संभावना दिख रही है।

आज के इंट्राडे कारोबार में बाजार में क्या रणनीति इस पर बात करते हुए एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी ने कहा कि निफ्टी में नियर टर्म ट्रेंड तेजी का बना हुआ है। शुक्रवार की इंट्राडे कमजोरी ने बुल्स के हौसले पर कोई खास असर नहीं डाला है। गिरावट पर आई खरीदारी और ओवर ऑल पॉजिटीव डेली चार्ट पैटर्न इस बात का संकेत दे रहा है कि निफ्टी इस हफ्ते 18600 का लेवल दिखा सकता है। निफ्टी के लिए इमीडिएट सपोर्ट 18100 के पास स्थित है।

5paisa.com के रुचित जैन का कहना है कि निफ्टी बैंक के लिए 38000 और 37700 पर इमीडिएट सपोर्ट है। निचले स्तरों से हाल में आई अच्छी तेजी को देखते हुए कहा जा सकता है कि शुक्रवार की कमजोरी अपट्रेन्ड के बीच आई एक शॉर्ट गिरावट है। हमें जल्द ही बाजार में और तेजी आती दिखेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें