Get App

निफ्टी अब बाउंस-बैक मोड में, आज की 3 शॉर्ट टर्म पिक्स जिनमें 2-3 हफ्तों में हो सकती है डबल डिजिट कमाई

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स में 228 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ, 273 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। अगले 2-3 हफ्तों में इस स्टॉक में 11 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 03, 2022 पर 11:02 AM
निफ्टी अब बाउंस-बैक मोड में, आज की 3 शॉर्ट टर्म पिक्स जिनमें 2-3 हफ्तों में हो सकती है डबल डिजिट कमाई
अब निफ्टी के लिए 16,700 और 16,975 पर तत्काल रजिस्टेंस है। वहीं, 17,132 पर बड़ा रजिस्टेंस है। वहीं, नीचे की तरफ इसके लिए 16,370, 16,000 और 15,671 पर सपोर्ट दिख रहा है

विज्ञान सावंत,GEPL Capital

इस हफ्ते के दौरान निफ्टी पिछले तीन हफ्तों से कायम 15730–16400 के रेंज से बाहर निकलता नजर आया है। निफ्टी ने हायर टॉप और हॉयर बॉटम बनाया है। डेली चार्ट पर निफ्टी 4 दिनों से 16400 के ऊपर बना हुआ है जो बाजार के लिए पॉजिटिव संकेत है। दूसरे इंडीकेटरों पर नजर डालें तो डेली चार्ट पर स्थित आरएसआई 50 के ऊपर बना हुआ है और हायर टॉप, हायर बॉटम फार्मेशन बना रहा है। ये शार्ट टर्म में बाजार में पॉजिटिव मोमेंटम बने रहने का संकेत है। अब निफ्टी के लिए 16,700 और 16,975 पर तत्काल रजिस्टेंस है। वहीं, 17,132 पर बड़ा रजिस्टेंस है। वहीं, नीचे की तरफ इसके लिए 16,370, 16,000 और 15,671 पर सपोर्ट दिख रहा है।

आदित्य बिड़ला ग्रुप की UltraTech Cement क्षमता विस्तार पर करेगी 12886 करोड़ रुपए का निवेश, जानिए पूरी डिटेल

उन्होंने आगे कहा कि निफ्टी अब बाउंस-बैक मोड में नजर आ रहा है। अगर ये 16700 के ऊपर टिके रहने में कामयाब रहता है तो फिर इसमें हमें आने वाले दिनों में 16975 का स्तर देखने को मिल सकता है। वहीं, अगर निफ्टी 16,370 के नीचे फिसलता है तो फिर हमारी पॉजिटिव व्यू गलत साबित हो जाएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें