Get App

ओबेरॉय रियल्टी, वोल्टाज और REFINERS & OMCs पर जानें ब्रोकरेजेज की निवेश राय

OBEROI REALTY की मुंबई के वर्ली स्थित Three Sixty West प्रोजेक्ट में 1.10-1.20 लाख प्रति स्कवायर फिट का भाव चल रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 19, 2022 पर 11:35 AM
ओबेरॉय रियल्टी, वोल्टाज और REFINERS & OMCs पर जानें ब्रोकरेजेज की निवेश राय
CITI ने REFINERS & OMCs के लिए राहत की बात करते हुए कहा है कि सरकार विंडफॉल टैक्स घटा सकती है

ओबेरॉय रियल्टी (OBEROI REALTY) के शेयरों के अच्छे दिन आने के संकेत मिल रहे हैं। कंपनी के मुंबई स्थित पॉश इलाके वर्ली में THREE SIXTY WEST टावर को OC मिल गया है। Three Sixty West में 1.10-1.20 लाख प्रति स्कवायर फिट का भाव चल रहा है। वहीं कंपनी ने बोरीवली, मुलुंड प्रोजेक्ट के दाम भी 5-10% बढ़ाए हैं। इसके अलावा H2FY24 से स्काई सिटी मॉल से कंपनी को किराया मिलना शुरू होगा। इसके बाद FY25 से Commerz III मॉल से किराया मिलना शुरू होगा।

Jefferies की OBEROI REALTY पर निवेश राय

Jefferies ने OBEROI REALTY पर निवेश राय व्यक्त करते हुए इस पर होल्ड रेटिंग दी है। उन्होंने इसके लिए 860 रुपये का टारगेट निर्धारित किया है। उनका कहना है कि वरली प्रोजेक्ट की ऑक्यूपेंसी और न्यू लॉन्चेज से FY23 में सेल्स में इजाफा होने की उम्मीद की जा सकती है।

MS की OBEROI REALTY पर निवेश राय

सब समाचार

+ और भी पढ़ें