बजाज इलेक्ट्रिकल्स (Bajaj Electricals) के शेयर 6 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,226.15 रुपये के सात महीने के उच्च स्तर पर बंद हुए। इसने एक लंबी डाउनवर्ड स्लोपिंग रेजिस्टेंस ट्रेंड लाइन को तोड़ दिया है। जिसमें मजबूत वॉल्यूम के साथ-साथ डेली चार्ट पर लॉन्ग बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न भी बना है। साथ ही इसने डेली चार्ट पर एक फ्लैग और पोल ब्रेकआउट भी दिया है। ये आम तौर पर एक पॉजिटिव संकेत माने जाते हैं।