Get App

बजाज इलेक्ट्रिकल्स और इंडिया सीमेंट्स पर Kotak Securities के श्रीकांत चौहान से जानें कैसे कमाएं मुनाफा

डेली चार्ट पर India Cements ने मजबूत रेंज ब्रेकआउट फॉर्मेशन बनाया है और इसमें एक प्राइस वॉल्यूम ब्रेकआउट टेक्स्चर भी बना है जिससे निकट भविष्य में अपट्रेंड जारी रह सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 19, 2022 पर 11:43 AM
बजाज इलेक्ट्रिकल्स और इंडिया सीमेंट्स पर Kotak Securities के श्रीकांत चौहान से जानें कैसे कमाएं मुनाफा
श्रीकांत ने कहा कि पिछले गुरुवार को Bajaj Electricals में 6 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी आई थी और इसने डेली चार्ट पर मजबूत प्राइस वॉल्यूम ब्रेकआउट फॉर्मेशन बनाया था

बजाज इलेक्ट्रिकल्स (Bajaj Electricals) के शेयर 6 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,226.15 रुपये के सात महीने के उच्च स्तर पर बंद हुए। इसने एक लंबी डाउनवर्ड स्लोपिंग रेजिस्टेंस ट्रेंड लाइन को तोड़ दिया है। जिसमें मजबूत वॉल्यूम के साथ-साथ डेली चार्ट पर लॉन्ग बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न भी बना है। साथ ही इसने डेली चार्ट पर एक फ्लैग और पोल ब्रेकआउट भी दिया है। ये आम तौर पर एक पॉजिटिव संकेत माने जाते हैं।

जानिये निवेश के लिहाज से क्या है दोनों स्टॉक्स पर Kotak Securities के श्रीकांत चौहान की राय

Bajaj Electricals

श्रीकांत ने कहा कि पिछले गुरुवार को शेयर में 6 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी आई थी। डेली चार्ट पर इसने मजबूत प्राइस वॉल्यूम ब्रेकआउट फॉर्मेशन बनाया है। इसने डेली और वीकली चार्ट्स पर लॉन्ग बुलिश कैंडल भी बनाई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें