Get App

खिलाड़ी नंबर 1 में तीनों एक्सपर्ट्स की क्या रही निफ्टी, बैंक निफ्टी पर राय, आज किन स्टॉक्स पर लगाया दांव

रूपक डे के सुझाये स्टॉक्स ने पहले दिन की समाप्ति पर 6.26% का रिटर्न दिया

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 07, 2022 पर 11:39 AM
खिलाड़ी नंबर 1 में तीनों एक्सपर्ट्स की क्या रही निफ्टी, बैंक निफ्टी पर राय, आज किन स्टॉक्स पर लगाया दांव
खिलाड़ी नंबर 1 खेल में जानिये किन स्टॉक्स पर हैं खिलाड़ियों की नजर और तीनों एक्सपर्ट्स ने निफ्टी और बैंक निफ्टी पर अपनी क्या रणनीति बताई

सीएनबीसी-आवाज़ के शेयर बाजार के सबसे बड़े खेल खिलाड़ी No.1 में इस हफ्ते भी 3 खिलाड़ी के बीच मुकाबला हो रहा है। इस हफ्ते इस खेल में LKP Securities के रूपक डे, Angel One के समीत चव्हाण और wavesstrategy.Com के आशीष कयाल हमारे साथ जुड़ गए हैं। इसमें कोई भी जीते लेकिन इनके सुझावों और अपनी सूझ-बूझ से आप पैसा बना सकते हैं।

LKP Securities के रूपक डे की बाजार पर राय

LKP Securities के रूपक डे ने बाजार पर राय देते हुए कहा कि निफ्टी में 17600 और 17550 पर सपोर्ट नजर आ रहा है जबकि बैंक निफ्टी में 39500 पर सपोर्ट नजर आ रहा है। इसलिए निफ्टी में जब तक ये 17400 के स्तर के ऊपर टिकता है और बैंक निफ्टी जब तक 39500 के स्तर के ऊपर टिकता है इन दोनों इंडेक्सेस में बाय ऑन डिप्स की रणनीति अपनानी चाहिए।

Angel One के समीत चव्हाण की बाजार पर राय

Angel One के समीत चव्हाण ने बाजार पर राय देते हुए कहा आज निफ्टी में पॉजिटिव रुझान है। निफ्टी में जल्द ही 17800 के स्तर को हम पार कर लेंगे। इसके बाद इसमें 18000 से 18100 के स्तर देखने को मिल सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें