Get App

कायम रह सकती है पुलबैक रैली, इंट्राडे में इन स्टॉक्स पर रहे नजर, हो सकती है जोरदार कमाई

HDFC Securities के नागराज शेट्टी का कहना है कि बाजार में पुलबैक रैली कायम रही निफ्टी अब 17,000 -17,200 के जोन में स्थित अहम ओवर हेड रजिस्टेंस में प्रवेश कर रहा है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 23, 2021 पर 8:44 AM
कायम रह सकती है पुलबैक रैली, इंट्राडे में इन स्टॉक्स पर रहे नजर, हो सकती है जोरदार कमाई
निफ्टी अब 17,000 -17,200 के जोन में स्थित अहम ओवर हेड रजिस्टेंस में प्रवेश कर रहा है। इस बात की बड़ी संभावना हो कि अगले कुल कारोबारी सत्रों में निफ्टी में इस लेवल के आसपास से गिरावट आ सकती है। निफ्टी के लिए 16,830 के स्तर पर इमीडिएट सपोर्ट है।

मंगलवार को उतार-चढ़ाव के बीच बढ़त दिखाने के बाद भारतीय बाजारों में बुधवार को भी तेजी देखने को मिली। निफ्टी Nifty 184 अंकों की बढ़त के साथ 16,955 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, सेंसेक्स 611 अंकों की बढ़त के साथ 56,930 के स्तर पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी भी 421 अंकों की बढ़त के साथ 35,029 के स्तर पर बंद हुआ। बाजार जानकारों का कहना है कि वर्तमान मार्केट पैटर्न बाजार में आए भारी गिरावट के बाद पुलबैक रैली कायम रहने को संकेत है।

आज इंट्राडे में क्या हो ट्रेडिंग रणनीति इस पर बात करते हुए HDFC Securities के नागराज शेट्टी का कहना है कि बाजार में पुलबैक रैली कायम रही निफ्टी अब 17,000 -17,200 के जोन में स्थित अहम ओवर हेड रजिस्टेंस में प्रवेश कर रहा है। इस बात की बड़ी संभावना हो कि अगले कुल कारोबारी सत्रों में निफ्टी में इस लेवल के आसपास से गिरावट आ सकती है। निफ्टी के लिए 16,830 के स्तर पर इमीडिएट सपोर्ट है।

आज की टॉप इंट्राडे कॉल्स जिनमें हो सकती है जोरदार कमाई

Choice Broking के सुमीत बगड़िया की इंट्राडे कॉल्स

सब समाचार

+ और भी पढ़ें