मंगलवार को उतार-चढ़ाव के बीच बढ़त दिखाने के बाद भारतीय बाजारों में बुधवार को भी तेजी देखने को मिली। निफ्टी Nifty 184 अंकों की बढ़त के साथ 16,955 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, सेंसेक्स 611 अंकों की बढ़त के साथ 56,930 के स्तर पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी भी 421 अंकों की बढ़त के साथ 35,029 के स्तर पर बंद हुआ। बाजार जानकारों का कहना है कि वर्तमान मार्केट पैटर्न बाजार में आए भारी गिरावट के बाद पुलबैक रैली कायम रहने को संकेत है।