Get App

Rakesh Jhunjhunwala ने किस शेयर में की सबसे ज्यादा कमाई? सुर्खियों में है 4 अरब डॉलर की दौलत

भारत के वॉरेन बफे (India s Warren Buffett) के नाम से चर्चित झुनझुनवाला ने यह वेल्थ अपने दम पर खड़ी की। उन्होंने कई बिजनेस और स्टार्टअप्स की स्थापना की। साथ ही वह कई भारतीय कंपनियों के बोर्ड में सेवाएं दे चुके हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 17, 2022 पर 11:22 AM
Rakesh Jhunjhunwala ने किस शेयर में की सबसे ज्यादा कमाई? सुर्खियों में है 4 अरब डॉलर की दौलत
भारत के वॉरेन बफे के नाम से चर्चित राकेश झुनझुनवाला ने यह वेल्थ अपने दम पर खड़ी की

Rakesh Jhunjhunwala stock holdings : भारत के दिग्गज इनवेस्टर्स में शुमार राकेश झुनझुनवाला के निधन के साथ विभिन्न कंपनियों के शेयरों में निवेश के दम पर खड़ी हुई उनकी 4 अरब डॉलर की दौलत इन दिनों खासी सुर्खियों में हैं।

भारत के वॉरेन बफे (India s Warren Buffett) के नाम से चर्चित झुनझुनवाला ने यह वेल्थ अपने दम पर खड़ी की। उन्होंने कई बिजनेस और स्टार्टअप्स की स्थापना की। साथ ही वह कई भारतीय कंपनियों के बोर्ड में सेवाएं दे चुके हैं।

भारत की ग्रोथ स्टोरी पर था भरोसा

एशिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था में झुनझुनवाला की बात को गंभीरता से लिया जाता था। देश के लाखों खुदरा निवेशकों की उनके हर दांव पर नजर रहती थी। बिग बुल (Big Bull) के नाम से चर्चित इस शख्स को भारत की ग्रोथ स्टोरी पर पूरा भरोसा रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें