Get App

राकेश झुनझुनवाला को 3 स्टॉक्स पर मिला 70 करोड़ रुपये का डिविडेंड, आइए डालते हैं एक नजर

Titan Company में झुनझुनवाला दंपत्ति की संयुक्त हिस्सेदारी 4,48,50,970 शेयरों की है। कंपनी ने 7.50 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान किया है.

MoneyControl Newsअपडेटेड May 07, 2022 पर 2:02 PM
राकेश झुनझुनवाला को 3 स्टॉक्स पर मिला 70 करोड़ रुपये का डिविडेंड, आइए डालते हैं एक नजर
Canara Bank में बिग बुल की हिस्सेदारी 3,55,97,400 शेयरों की है। बैंक ने 6.50 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान किया है

स्टॉक मार्केट में निवेश करने वालों को उनके पोर्टफोलियों में शामिल शेयरों में आने वाली बढ़त से फायदा होने के अलावा इन स्टॉक पर मिलने वाले डिविडेंड से भी फायदा होता है। हाल ही में राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल 3 स्टॉक Titan Company, Canara Bank और Federal Bank ने अपने शेयर धारकों के लिए डिविडेंड का ऐलान किया है।

राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल इन 3 स्टॉक की तरफ से एक्सचेंज को दी गई जानकारी के मुताबिक Titan Company ने 7.5 रुपये प्रति शेयर, Canara Bank ने 6.5 रुपये प्रति शेयर और Federal Bank ने 1.80 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया है। इन कंपनियों की तरफ से डिविडेंड के लिए किए गए ऐलान के चलते राकेश झुनझुनवाला के नेटवर्थ में करीब 70 करोड़ रुपये की बढ़त होगी।

राकेश झुनझुनवाला की शेयर होल्डिंग

इन तीनों कंपनियों में राकेश झुनझुनवाला की होल्डिंग पर नजर डालें तो वित्त वर्ष 2022 के चौथी तिमाही के Titan के शेयर होल्डिंग पैटर्न के मुताबिक 31 मार्च 2022 को समाप्त तिमाही में Titan में राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला दोनों की हिस्सेदारी थी। कंपनी में राकेश झुनझुनवाला की होल्डिंग 3,53,10,395 शेयर यानी 3.98 फीसदी थी। वहीं उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला की होल्डिंग 95,40,575 शेयर यानी 1.07 फीसदी थी। ऐसे में Titan में झुनझुनवाला दंपत्ति की संयुक्त हिस्सेदारी 5.05 फीसदी थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें