स्टॉक मार्केट में निवेश करने वालों को उनके पोर्टफोलियों में शामिल शेयरों में आने वाली बढ़त से फायदा होने के अलावा इन स्टॉक पर मिलने वाले डिविडेंड से भी फायदा होता है। हाल ही में राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल 3 स्टॉक Titan Company, Canara Bank और Federal Bank ने अपने शेयर धारकों के लिए डिविडेंड का ऐलान किया है।