Ratnamani Metals Shares : रत्नमणि मेटल्स एंड ट्यूब्स का शेयर गुरुवार को इंट्राडे में बीएसई पर 15 फीसदी की मजबूती के साथ 1,920 रुपये के स्तर पर पहुंच गया, जो उसका रिकॉर्ड हाई है। स्टॉक में 1:2 बोनस इश्यू के लिए एक्स-डेट होने के साथ अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। आयरन और स्टील प्रोडक्ट्स कंपनी का पिछला हाई 1,905.62 रुपये (बोनस इश्यू के साथ समायोजित) था, जो उसने 3 जून, 2022 को छूआ था।
