Get App

Ratnamani Metals के शेयरों में 15% की दमदार रैली, जानिए किस वजह से बढ़ी खरीदारी

रत्नमणि मेटल्स के बोर्ड ने 18 मई, 2022 को 1:2 यानी कंपनी के मौजूदा 2 शेयरों पर 1 बोनस शेयर जारी करने की सिफारिश की थी। इसकी रिकॉर्ड डेट 1 जुलाई, 2022 रखी गई थी

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 30, 2022 पर 11:45 AM
Ratnamani Metals के शेयरों में 15% की दमदार रैली, जानिए किस वजह से बढ़ी खरीदारी
रत्नमणि मेटल्स स्टेनलेस स्टील पाइप और ट्यूब्स, कार्बन स्टील पाइप्स के निर्माण से जुड़ी है

Ratnamani Metals Shares : रत्नमणि मेटल्स एंड ट्यूब्स का शेयर गुरुवार को इंट्राडे में बीएसई पर 15 फीसदी की मजबूती के साथ 1,920 रुपये के स्तर पर पहुंच गया, जो उसका रिकॉर्ड हाई है। स्टॉक में 1:2 बोनस इश्यू के लिए एक्स-डेट होने के साथ अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। आयरन और स्टील प्रोडक्ट्स कंपनी का पिछला हाई 1,905.62 रुपये (बोनस इश्यू के साथ समायोजित) था, जो उसने 3 जून, 2022 को छूआ था।

प्रति शेयर 14 रुपये डिविडेंड देगी कंपनी

रत्नमणि मेटल्स के बोर्ड ने 18 मई, 2022 को 1:2 यानी कंपनी के मौजूदा 2 शेयरों पर 1 बोनस शेयर जारी करने की सिफारिश की थी। इसकी रिकॉर्ड डेट 1 जुलाई, 2022 रखी गई थी।

बोर्ड ने 31 मार्च, 2022 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए प्री बोनस 14 रुपये प्रति इक्विटी शेयर (700 फीसदी) डिविडेंड की भी सिफारिश की थी, जो पोस्ट बोनस 9.33 रुपये प्रति शेयर होता है। कंपनी ने डिविडेंड के लिए शेयरहोल्डर्स की इलिजिबिलिटी तय करने के उद्देश्य से 1 अगस्त, 2022 की रिकॉर्ड डेट तय की है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें