सरकारी कंपनी REC को अपने कैपिटल रिजर्व से 658.30 करोड़ रुपये का इस्तेमाल करते हुए 65.83 करोड़ बोनस शेयर जारी करने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मिल गई है। बीएसई को दी गई जानकारी में REC ने 08 जुलाई 2022 को पोस्टल बैलेट नोटिस में दिए गए 2 प्रस्तावों को शेयरधारकों ने मंजूरी दे दी है। कंपनी REC के पोस्टल बैलेट नोटिस के मुताबिक कंपनी 3 वर्तमान इक्विटी शेयरों पर 1 नया बोनस शेयर जारी करेगी।