Get App

REC को बोनस इश्यू के लिए शेयरधारकों से मिली मंजूरी

स्टॉक का दिन का हाई 134.00 रुपये का है जबकि दिन का लो 132.30 रुपये का है। स्टॉक का 52 वीक हाई 168.85 रुपये पर है जबकि 52 वीक लो 109.65 रुपये पर है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 10, 2022 पर 3:15 PM
REC को बोनस इश्यू के लिए शेयरधारकों से मिली मंजूरी
बीएसई को दी गई जानकारी में REC ने 08 जुलाई 2022 को पोस्टल बैलेट नोटिस में दिए गए 2 प्रस्तावों को शेयरधारकों ने मंजूरी दे दी है।

सरकारी कंपनी REC को अपने कैपिटल रिजर्व से 658.30 करोड़ रुपये का इस्तेमाल करते हुए 65.83 करोड़ बोनस शेयर जारी करने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मिल गई है। बीएसई को दी गई जानकारी में REC ने 08 जुलाई 2022 को पोस्टल बैलेट नोटिस में दिए गए 2 प्रस्तावों को शेयरधारकों ने मंजूरी दे दी है। कंपनी REC के पोस्टल बैलेट नोटिस के मुताबिक कंपनी 3 वर्तमान इक्विटी शेयरों पर 1 नया बोनस शेयर जारी करेगी।

कंपनी की 30 जून 2022 को हुई बोर्ड मीटिंग में इस बोनस शेयर के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई थी। इसके अलावा कंपनी को शेयर धारकों से विवेक कुमार देवांगन को कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्ट और चेयरमैन के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है।

Jefferies ने इन मिडकैप्स पर दी खरीद की सलाह, क्या जून तिमाही के नतीजों के बाद बदला रुख?

बताते चलें कि कैबिनेट की अपॉइंटमेंट कमिटी ने 13 मई 2022 को विवेक कुमार देवांगन को कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर के पद पर नियुक्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी। देवांगन ने 17 मई 2022 को अपना पदभार संभाल लिया था। विवेक कुमार देवांगन मनीपुर कैडल के 1993 बेंच के आईएएस ऑफिसर है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें