रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) 100 अरब डॉलर सालाना आय वाली देश की पहली कंपनी बनी। FY22 में कंपनी का मुनाफा 26% बढ़कर करीब 68000 करोड़ रुपये हुआ। इधर चौथी तिमाही में जियो का मुनाफा 24% बढ़ा। ARPU 151 से बढ़कर करीब 168 हुआ। रिलायंस रिटेल के भी नतीजे अच्छे रहे। कंपनी ने 15000 से अधिक स्टोर्स खोलने का बेंचमार्के हासिल किया।