Get App

RIL, ONGC और Indian Oil में आज आई गिरावट, विंडफॉल टैक्स रिवीजन पर टिकीं बाजार की नजर

ऑयल एंड गैस शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। कल सरकार द्वारा विंडफॉल टैक्स में किए गए रिवीजन के बाद बाजार इस सेक्टर के स्टॉक को लेकर सर्तक नजर आ रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 03, 2022 पर 12:58 PM
RIL, ONGC और Indian Oil में आज आई गिरावट, विंडफॉल टैक्स रिवीजन पर टिकीं बाजार की नजर
कच्चे तेल के घरेलू उत्पादन पर विंडफॉल टैक्स बढ़ाए जाने से इनके शेयरों पर आज निगेटिव असर पड़ा है।

आज यानी बुधवार (03 अगस्त 2022) के कारोबार में ऑयल एंड गैस शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। कल सरकार द्वारा विंडफॉल टैक्स में किए गए रिवीजन के बाद बाजार इस सेक्टर के स्टॉक को लेकर सर्तक नजर आ रहा है।

बता दें कि कल सरकार ने डीजल और एविएशन डबाइल फ्यूल (ATF) पर विंडफॉल टैक्स में कटौती कर दी है। लेकिन देश में उत्पादित क्रूड ऑयल पर लागू विंडफॉल टैक्स को बढ़ा दिया है।

बता दें कि सरकार ने देश में उत्पादित क्रूड पेट्रोलियम पर लागू विंडफॉल टैक्स को 7,000 रुपए प्रति टन से बढ़ाकर 17,750 रुपए टन कर दिया है। वहीं जेट फ्यूल या एविएशन टर्बाइन पर लागू विंडफॉल टैक्स को घटा दिया है। पहले जहां जेट फ्यूल पर 4 रुपए प्रति लीटर का टैक्स लग रहा था वह अब घटाकर जीरो कर दिया गया है। इसी तरह डीजल पर एक्साइज ड्यूटी 11 रुपए प्रति लीटर से घटकर 5 रुपए कर दिया गया है।

क्या है विंडफॉल टैक्स

सब समाचार

+ और भी पढ़ें