राधिका ज्वेलटेक (Radhika Jeweltech) के शेयर 2021 के मल्टीबैगर शेयरों में से एक हैं। पिछले एक साल में राधिका ज्वेलटेक के शेयर की कीमत लगभग 17 रुपये से बढ़कर 196.85 रुपये हो गई है। इस अवधि में इसे 1,000 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है। लेकिनआईआईएफएल सिक्योरिटीज (IIFL Securities) को इस मल्टीबैगर स्टॉक में और तेजी नजर आती है। ब्रोकरेज रिसर्च रिपोर्ट में कहा गया है कि स्टॉक ने 180 रुपये पर नया ब्रेकआउट दिया है। निकट अवधि में यह 230 रुपये के स्तर तक भी जा सकता है।
