Get App

Rocket Share: एक साल में 1000% का रिटर्न, IIFL Securities को दिखती है और अपसाइड

ये मल्टीबैगर स्टॉक पिछले 1 साल में 17 रुपये से बढ़कर करीब 197 रुपये तक पहुंच गया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 30, 2022 पर 12:06 PM
Rocket Share: एक साल में 1000% का रिटर्न, IIFL Securities को दिखती है और अपसाइड
आईआईएफएल सिक्योरिटीज इस स्टॉक में 1 से 2 महीनों में जोरदार रिटर्न के नजरिये से खरीदारी की सलाह दी है

राधिका ज्वेलटेक (Radhika Jeweltech) के शेयर 2021 के मल्टीबैगर शेयरों में से एक हैं। पिछले एक साल में राधिका ज्वेलटेक के शेयर की कीमत लगभग 17 रुपये से बढ़कर 196.85 रुपये हो गई है। इस अवधि में इसे 1,000 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है। लेकिनआईआईएफएल सिक्योरिटीज (IIFL Securities) को इस मल्टीबैगर स्टॉक में और तेजी नजर आती है। ब्रोकरेज रिसर्च रिपोर्ट में कहा गया है कि स्टॉक ने 180 रुपये पर नया ब्रेकआउट दिया है। निकट अवधि में यह 230 रुपये के स्तर तक भी जा सकता है।

ब्रोकरेज रिपोर्ट में कहा गया है ' ये अच्छे वॉल्यूम के साथ कारोबार कर रहा है। इसके भाव में बढ़ोतरी के साथ वॉल्यूम में भी बढ़त देखने को मिली है।'

आईआईएफएल सिक्योरिटीज के अनुज गुप्ता ने अपनी रिसर्च में कहा कि ये मल्टीबैगर स्टॉक बुलिश चार्ट फॉर्मेशन को फॉलो कर रहा है। इसमें "हायर टॉप हायर बॉटम" फॉर्मेशन बन रहा है जो इसमें पॉजिटिव मोमेंटम दर्शाता है। यह बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न को फॉलो कर रहा है जिससे स्टॉक में तेजी आ सकती है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें