Ruchi Soya FPO: रुचि सोया का एफपीओ (Follow-on Public Offering) शुक्रवार, 8 अप्रैल 2022 को दमदार प्रीमियम के साथ शेयर बाजार में लिस्ट हुआ। एनएसई (NSE) पर रुचि सोया का शेयर आज 855 रुपये पर खुला, जबकि बीएसई (BSE) पर 850 रुपये के स्तर पर खुला। इस हिसाब से FPO में पैसा लगाने वालों को लिस्टिंग के दिन 30 फीसदी का रिटर्न मिला।