Get App

RBI द्वारा क्रेडिट कार्ड को UPI से लिंक करने अनुमति देने के बाद SBI कार्ड बना ब्रोकरेजेस का पसंदीदा शेयर

इस साल अब तक SBI Cards में 17 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 09, 2022 पर 3:23 PM
RBI द्वारा क्रेडिट कार्ड को UPI से लिंक करने अनुमति देने के बाद SBI कार्ड बना ब्रोकरेजेस का पसंदीदा शेयर
एक्सिस सिक्योरिटीज और यस सिक्योरिटीज दोनों ने SBI Cards पर खरीदारी की रेटिंग दी है

कल यानी बुधवार 8 जून को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने क्रेडिट पॉलिसी जारी करते हुए रेपो रेट बढ़ा दिया था। कल ही आरबीआई ने क्रेडिट कार्ड को यूनीफाइड पेमेंट्स इंटरफ़ेस (UPI) से लिंक करने की अनुमति दी थी। इससे अधिक लोग लोकप्रिय प्लेटफॉर्म का उपयोग करके भुगतान कर सकेंगे।

बता दें कि अब तक केवल बचत बैंक खातों और चालू खातों से जुड़े डेबिट कार्डों को ही UPI प्लेटफॉर्म से लिंक करने की अनुमति थी। एक्सपर्ट्स का मानना ​​है कि क्रेडिट कार्ड को UPI से लिंक करने से लेनदेन की लागत कम होने और स्वीकार्यता बढ़ने की संभावना है। इसका रोल-आउट RuPay कार्ड से शुरू होगा और फिर इंडस्ट्री के बाकी कार्डों के लिए लागू होगा।

ब्रोकरेज एक्सिस सिक्योरिटीज (Axis Securities) ने एसबीआई कार्ड्स (SBI Cards) के शेयर को अपना शीर्ष स्टॉक पिक बताया है। उनका मानना ​​​​है कि यूपीआई के साथ क्रेडिट कार्ड को लिंक करने का आरबीआई का प्रस्ताव क्रेडिट कार्ड जारीकर्ताओं के लिए पॉजिटिव है। ऐसा होने से डिजिटल भुगतान के एक मोड के रूप में यूपीआई की लोकप्रियता को देखते हुए खर्च में बढ़ोत्तरी होगी।

नोट में कहा गया है कि क्रेडिट कार्ड के साथ UPI को लिंक करने से यूजर्स को क्रेडिट कार्ड द्वारा विस्तारित क्रेडिट अवधि का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। इससे क्रेडिट कार्ड नेटवर्क को व्यापक बनाने और इसकी स्वीकृति बढ़ाने के मौके प्राप्त होंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें