Get App

दिसंबर का दूसरा हिस्सा स्टॉक मार्केट के लिए रहेगा अच्छा, Nifty के लिए 18000 का लेवल फिर मुमकिन: संजीव भसीन

Swastika Investmart के संतोष मीणा की भी राय है कि दिसंबर महीने का दूसरा पखवारा बाजार के लिए अच्छा रहेगा। हम इस समय बुल मार्केट के दौर में हैं.

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 08, 2021 पर 1:37 PM
दिसंबर का दूसरा हिस्सा स्टॉक मार्केट के लिए रहेगा अच्छा, Nifty के लिए 18000 का लेवल फिर मुमकिन: संजीव भसीन
IIFL सिक्योरिटीज के संजीव भसीन ने कहा है कि भारतीय बाजारों में दिसंबर के दूसरे पखवारे में जोरदार तेजी देखने को मिलेगी।

RBI द्वारा अपनी अहम दरों और रुख में कोई बदलाव ना किए जाने के बाद भारतीय बाजार आज जोश में नजर आ रहे हैं। आरबीआई गर्वनर शक्तिकांत दास ने इकोनॉमी में रिकवरी को सपोर्ट देनें के लिए नीतिगत सपोर्ट देने का वादा किया है। इसका बाजार पर आज पॉजिटीव असर देखने को मिल रहा है। सेसेंक्स में करीब 900 अंकों की बढ़त देखने को मिली है जबकि निफ्टी 17400 के ऊपर जाता दिख रहा है।

इस बीच बाजार की आगे की दशा और दिशा पर बात करते हुए IIFL सिक्योरिटीज के संजीव भसीन ने कहा है कि भारतीय बाजारों में दिसंबर के दूसरे पखवारे में जोरदार तेजी देखने को मिलेगी। चूंकि अब एफआईआई की बिकवाली में कमी आ रही है इसके साथ ही अब तक आए मैक्रो इकोनॉमिक आंकड़े काफी अच्छे रहे है जिसका असर बाजार पर देखने को मिल रहा है।

भारत में तेज इकोनॉमी रिकवरी का पूरा भरोसा, 5G लागू करना होनी चाहिए भारत की प्राथमिकता- मुकेश अंबानी

उन्होंने आगे कहा कि दिसंबर के अंत तक निफ्टी आसानी से 18000 का स्तर छूता नजर आएगा। उन्होंने आगे कहा कि ग्लोबल बाजार पर नजर डालें तो इक्विटी मार्केट इस समय ओवरशोल्ड नजर आ रहे हैं। कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन ने पूरी दुनिया में बाजार सेटिमेंट पर बुरा असर डाला है। जिसके चलते इक्विटी बाजार में भारी बिकवाली आई है। लेकिन बाजार अब इस डर से उबरता दिखेगा और आगे हमें खरीदारी लौटती दिखेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें