भारतीय इक्विटी बाजार पिछले हफ्ते में मामूली बढ़त के साथ बंद हुए। एफआईआई द्वारा की गई निरंतर खरीदारी से बाजार को सहारा मिला। छुट्टियों की वजह से अबकी बार छोटे कारोबारी हफ्ते में बाजार ने मजबूत नोट पर शुरुआत की। इसके बाद अगले दो सत्रों में ये पॉजिटिव रहा। हालांकि ग्लोबल सेंट्रल बैंकों द्वारा दरों में संभावित बढ़ोतरी की चिंता के बीच अंतिम कारोबारी दिन में बाजार में मुनाफावसूली देखी गई।
