Get App

Sensex-Nifty में आई 1% से ज्यादा की तेजी, जानिए बाजार को कहां से मिल रहा है सपोर्ट

सरकार ने गैसोलिन एक्सपोर्ट पर लगाए गए लेवी को वापस ले लिया है। जबकि दूसरे ईंधनों पर लगाए गए विंडफॉल टैक्स में कटौती की है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 20, 2022 पर 12:16 PM
Sensex-Nifty में आई 1% से ज्यादा की तेजी, जानिए बाजार को कहां से मिल रहा है सपोर्ट
डॉलर इंडेक्स में लगातार 5वें सेशन में गिरावट देखने को मिली है। एनालिस्ट का अनुमान है कि यूएस फेड अपनी ब्याज दरों में बहुत आक्रामक तरीके से बढ़ोतरी नहीं करेगा। जिसके चलते डॉलर इंडेक्स में नरमी आई है

भारतीय बाजारों में आज 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी आती नजर आई। इस तेजी में एक बड़ा योगदान तेल और गैस कंपनियों का है। सरकार ने गैसोलिन एक्सपोर्ट पर लगाए गए लेवी को वापस ले लिया है। जबकि दूसरे ईंधनों पर लगाए गए विंडफॉल टैक्स में कटौती की है। इस खबर के बाद आज बाजार में जोरदार तेजी आती दिखी है।

फिलहाल 11.35 के आसपास सेंसेक्स 761.12 अंक यानी 1.39 फीसदी की बढ़त के साथ 55,528.74 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 222.15 अंक यानी 1.36 फीसदी की बढ़त के साथ 16,562.70 के स्तर पर नजर आ रहा था।

आज लगातार चौथे दिन बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। इस महीने अब तक सेंसेक्स और निफ्टी में करीब 5 फीसदी की तेजी दिखी है। लेवी हटाए जाने से Reliance Industries और Oil and Natural Gas Corporation जैसे कच्चे तेल के उत्पादकों और एक्सपोर्टरों को बड़ी राहत मिली है। सरकार ने विडफॉल टैक्स लगाए जाने के तीन हफ्ते से भी कम अवधि में इसमें कटौती की है। यह बाजार के लिए एक बड़ी राहत भरी खबर रही है।

गौरतलब है कि सरकार ने 1 जुलाई को एनर्जी कंपनियों को इंटरनेशनल बाजार में कच्चे तेल में आए उछाल से हो रहे अप्रत्याशित फायदे को देखते हुए उन पर विंडफॉल टैक्स लगाया था लेकिन पिछले 3 हफ्ते के दौरान कच्चे तेल के ग्लोबल प्राइस में भारी गिरावट हुई है जिससे तेल उत्पादकों और रिफाइनरीज दोनों के प्रॉफिट मार्जिन में भारी गिरावट देखने को मिली है ।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें