भारतीय बाजारों में आज 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी आती नजर आई। इस तेजी में एक बड़ा योगदान तेल और गैस कंपनियों का है। सरकार ने गैसोलिन एक्सपोर्ट पर लगाए गए लेवी को वापस ले लिया है। जबकि दूसरे ईंधनों पर लगाए गए विंडफॉल टैक्स में कटौती की है। इस खबर के बाद आज बाजार में जोरदार तेजी आती दिखी है।