पिछले कुछ महीनों से इक्विटी मार्केट की बहुत ज्यादा पिटाई हुई है। ऐसे में तमाम क्वालिटी स्टॉक सस्ते में मिल रहे हैं। इससे लंबी अवधि के निवेशक बाजार की तरफ रुख करते नजर आ रहे हैं। निचले स्तर से आई खरीदारी बाजार में आज आई तेजी की एक बड़ी वजह है। इस समय तमाम एनालिस्ट सस्ते में मिल रहे अच्छे शेयरों मे खरीदारी की सलाह दे रहे हैं। जैसे जेफरीज की राय है कि इस समय IndusInd Bank, ICICI Pru Life, LIC Housing, Piramal Enterprises, Godrej Prop, DLF, Infosys, Coforge, Jubilant Food, Godrej Consumer, Dixon Tech, Crompton Electricals, Voltas, Fortis Healthcare और Gland Pharma में निवेश करने के अच्छे मौके हैं।