Get App

Nifty के लिए शॉर्ट टर्म ट्रेंड पॉजिटिव, इंट्राडे में इन स्टॉक्स पर लगाएं दांव होगी जोरदार कमाई

मार्केट एक्पर्ट्स का कहना है कि बाजार में बने करेंट पैटर्न से आगे भी तेजी दिखने के संकेत मिल रहे हैं। बाजार को अच्छे ग्लोबल संकेतों, कोरोना के घटते मामलों और एफफीआई की बाजार में वापसी से सपोर्ट मिल रहा है.

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 13, 2022 पर 11:03 AM
Nifty के लिए शॉर्ट टर्म ट्रेंड पॉजिटिव, इंट्राडे में इन स्टॉक्स पर लगाएं दांव होगी जोरदार कमाई
नागराज शेट्टी ने कहा कि Nifty के लिए शॉर्ट टर्म ट्रेंड पॉजिटिव नजर आ रहा है। अगले एक हफ्ते में निफ्टी अपने अगले रजिस्टेंस जोन 18,340-18,600 के करीब पहुंच सकता है।

मंगलवार को रेंजबाउंड एक्शन के साथ ऊपर की तरफ का मूव दिखाने के बाद बुधवार को भी भारतीय बाजारों में अच्छी तेजी देखने को मिली और बजार लगातार चार दिनों की तेजी के साथ हरे निशान में बंद हुआ। कल के कारोबार में निफ्टी 156 अंकों की बढ़त के साथ 18,212 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, सेंसेक्स 533 अंकों की बढ़त के साथ 61,150 के स्तर पर बंद हुआ। Nifty Bank में भी तेजी जारी रही और ये 285 अंकों की बढ़त के साथ 38,727 के स्तर पर बंद हुआ।

मार्केट एक्पर्ट्स का कहना है कि बाजार में बने करेंट पैटर्न से आगे भी तेजी दिखने के संकेत मिल रहे हैं। बाजार को अच्छे ग्लोबल संकेतों, कोरोना के घटते मामलों और एफफीआई की बाजार में वापसी से सपोर्ट मिल रहा है।

निफ्टी में जल्द ही 19,000 का लेवल मुमकिन, आज के 3 टॉप पिक्स जिनमें शॉर्ट टर्म में हो सकती है डबल डिजिट कमाई

आज की इंट्राडे ट्रेडिंग रणनीति क्या हो इस पर बात करते हुए HDFC Securities के नागराज शेट्टी ने कहा कि Nifty के लिए शॉर्ट टर्म ट्रेंड पॉजिटिव नजर आ रहा है। अगले एक हफ्ते में निफ्टी अपने अगले रजिस्टेंस जोन 18,340-18,600 के करीब पहुंच सकता है। निफ्टी के लिए 18090 पर इमीडिएट सपोर्ट है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें