Get App

स्मालकैप और मिडकैप शेयरों में बढ़ी खरीदारी, क्या कमोडिटीज की कीमतें घटने से मिला रहा सपोर्ट?

इस महीने अभी तक निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स (Nifty Midcap 100 index) 6.8 फीसदी और निफ्टी स्मालकैप 100 (Nifty Smallcap 100) 4.2 फीसदी मजबूत हो चुके हैं। वहीं बेंचमार्क सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में 2.3 फीसदी की ही मजबूती देखने को मिली है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 18, 2022 पर 4:32 PM
स्मालकैप और मिडकैप शेयरों में बढ़ी खरीदारी, क्या कमोडिटीज की कीमतें घटने से मिला रहा सपोर्ट?
कमोडिटीज की कीमतें घटने से इनवेस्टर्स स्मालकैप और मिडकैप शेयरों पर बढ़-चढ़कर दांव लगा रहे हैं

इस महीने अभी तक निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स (Nifty Midcap 100 index) 6.8 फीसदी और निफ्टी स्मालकैप 100 (Nifty Smallcap 100) 4.2 फीसदी मजबूत हो चुके हैं। वहीं बेंचमार्क सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में 2.3 फीसदी की मजबूती देखने को मिली है। 20 जून से अभी तक, Nifty midcap औक smallcap indices दोनों ही लगभग 11-11 फीसदी चढ़ चुके हैं, जबकि सेंसेक्स और निफ्टी में 5.3 फीसदी की मजबूती देखने को मिली है।

मई में, मिडकैप और स्माल कैप इंडेक्स में क्रमशः 5 फीसदी और 10 फीसदी की गिरावट रही थी, वहीं जून (20 जून तक) में इनमें क्रमशः 11 फीसदी और 8.5 फीसदी की गिरावट रही थी। सालाना आधार पर, निफ्टी मिडकैप 7.3 फीसदी कमजोर हो चुका है, वहीं निफ्टी स्मालकैप 22 फीसदी टूट चुका है। वहीं, इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी में 7 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।

मिडकैप में ये हैं टॉप गेनर्स

मिड कैप कंपनियों में हिंदुस्तान जिंकग, अडानी टोटल गैस, ओबेरॉय रियल्टी, डालमिया भारत, इंडियन बैंक, क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंज्यूमर, केनरा बैंक, आईडीबीआई बैंक, यूनाइटेड ब्रुअरीज, एस्कॉर्ट कुबोता, अपोलो टायर्स, ट्रेंट, महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज, गोदरेज प्रॉपर्टीज, एमआरएफ 13-18 फीसदी तक बढ़ चुके हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें