इस महीने अभी तक निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स (Nifty Midcap 100 index) 6.8 फीसदी और निफ्टी स्मालकैप 100 (Nifty Smallcap 100) 4.2 फीसदी मजबूत हो चुके हैं। वहीं बेंचमार्क सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में 2.3 फीसदी की मजबूती देखने को मिली है। 20 जून से अभी तक, Nifty midcap औक smallcap indices दोनों ही लगभग 11-11 फीसदी चढ़ चुके हैं, जबकि सेंसेक्स और निफ्टी में 5.3 फीसदी की मजबूती देखने को मिली है।