Get App

SpiceJet के शेयर 3% भागे, फंड रेजिंग के प्लान ने भरा जोश

24 अगस्त यानी आज के शुरुआती कारोबार में स्पाइसजेट (SpiceJet) के शेयरों में 3 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 24, 2022 पर 12:10 PM
SpiceJet के शेयर 3% भागे, फंड रेजिंग के प्लान ने भरा जोश
23 अगस्त को आए अपने एक बयान में स्पाइसजेट के चीफ अजय सिंह ने कहा कि कंपनी दूसरे निवेशकों और एयरलाइंस से निवेश हासिल करने की योजना पर काम कर रही है।

24 अगस्त यानी आज के शुरुआती कारोबार में स्पाइसजेट (SpiceJet) के शेयरों में 3 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली। स्पाइसजेट ने कहा है कि वह वित्त वर्ष 2022 की चौथी तिमाही के नतीजों पर विचार के लिए होने वाली बोर्ड मीटिंग के पहले फंड जुटाने के प्रस्ताव की योजना पर विचार कर रही है।

23 अगस्त को आए अपने एक बयान में स्पाइसजेट के चीफ अजय सिंह ने कहा कि कंपनी दूसरे निवेशकों और एयरलाइंस से निवेश हासिल करने की योजना पर काम कर रही है। इसके अलावा कंपनी अपने हवाई बेड़े में 7 और बोईंग एयरक्राफ्ट जोड़ने की तैयारी में है।

यूक्रेन युद्ध के छह महीने पूरे, जानिए रूसी हमलों ने ग्लोबल इकोनॉमी को कितना नुकसान पहुंचाया है

बतातें चलें कि हाल के दिनों में स्पाइसजेट की एयरक्राफ्ट में तकनीकी गड़बड़ियों के मामले सामने आए है। जिसकी वजह से एविएशन रेगुलेटर DGCA ने कंपनी के खिलाफ कार्यवाई भी की है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें