Get App

बायबैक की बहार, शेयर जोरदार, एक्सपर्ट्स से जानिये बायबैक वाली कंपनियों में निवेश करें या नहीं

Motilal Oswal Finance Services का बायबैक ऑफर आज से खुला है और ये 7 जुलाई को बंद होगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 24, 2022 पर 3:17 PM
बायबैक की बहार, शेयर जोरदार, एक्सपर्ट्स से जानिये बायबैक वाली कंपनियों में निवेश करें या नहीं
हाल ही में TCS ने 16 हजार करोड़ और Wipro ने 9500 करोड़ का शेयर बायबैक किया है

बात चाहे परिवार की हो या कंपनी की। भरोसा सबसे अहम होता है। खासकर अगर परिवार का मुखिया मजबूती के साथ खड़ा हो तो हर मुश्किल का सामना करना आसान हो जाता है। मंदी के माहौल में शेयर बायबैक प्रोमोटर्स का अपने कारोबार पर विश्वास दिखाता है। आज हम ऐसी कंपनियों की बात करेंगे जो बायबैक की राह पर बढ़ रही हैं।

हमारे एक्सपर्ट बताएंगे क्या निवेशक बायबैक वाली कंपनियों पर दांव लगा सकते हैं? या खुले बायबैक में क्या हो आपकी स्ट्रैटेजी? बायबैक का ऑफर करने वाली कंपनियों पर निवेश के बारे में Arihant Capital के आशीष महेश्वरी और SMIFS के शरद अवस्थी ने अपनी राय व्यक्त की।

पहले जानते हैं क्या होता है बायबैक?

इसमें कंपनी खुद के शेयर खरीदती हैं। इसके लिए कंपनी सरप्लस कैश का इस्तेमाल करती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें