बात चाहे परिवार की हो या कंपनी की। भरोसा सबसे अहम होता है। खासकर अगर परिवार का मुखिया मजबूती के साथ खड़ा हो तो हर मुश्किल का सामना करना आसान हो जाता है। मंदी के माहौल में शेयर बायबैक प्रोमोटर्स का अपने कारोबार पर विश्वास दिखाता है। आज हम ऐसी कंपनियों की बात करेंगे जो बायबैक की राह पर बढ़ रही हैं।