रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के बीच बढ़ती महंगाई के इस दौर में बाजार मे भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। लेकिन इस दौरान कमोडिटी की कीमतों में भारी बढ़ोतरी देखने को मिली । ऐसे में कई कमोडिटी उत्पादक कंपनियों के शेयरों में भारी बढ़ोतरी हुई है। जिसमें तमाम स्टील कंपनियों के शेयर भी शामिल हैं। स्टॉक मार्केट के जानकारों के मुताबिक कोरोना बाद की स्थितियों में स्टील की मांग में जोरदार बढ़ोतरी देखने को मिली है। इस बीच रूस-यूक्रेन के युद्ध जैसे घटानाओं के कारण स्टील और मेटल के सप्लाई में बाधा आई है जिससे आपूर्ति की तुलना में मांग काफी बढ़ गई है और मांग आपूर्ति के इस अंतर की वजह से मेटल शेयरों में आग लग गई है। स्टील शेयरों को इस स्थिति का जबरदस्त फायदा मिल रहा है।