Stocks : बीपी वेल्थ के हेड (टेक्निकल रिसर्च) रोहन शाह ने कहा कि निफ्टी50 में निकट भविष्य में 17,470-17,420 रुपये के नजदीक सपोर्ट जोन नजर आता है और यदि यह सपोर्ट जोन बचा रहता है तो 17,800-18,200 तक एक पुलबैक रैली दिखने का अनुमान है। हाल की गिरावट के बाद शाह को लगता है कि कई स्टॉक्स का चार्ट स्ट्रक्चर मजबूत और आकर्षक नजर आता है। ये शेयर भविष्य में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। वहीं, वह अशोक लीलैंड (Ashok Leyland), मैक्स हेल्थकेयर (Max Healthcare), सुप्रीम इंडस्ट्रीज (Supreme Industries), इरकॉन (IRCON) और अपोलो टायर्स (Apollo Tyres) पर खासे आशावादी हैं।