Get App

Stock Tips : इन 5 शेयरों में है तगड़ा रिटर्न दिलाने का दम, BP Wealth के रोहन शाह का अनुमान

Stocks : बीपी वेल्थ के हेड (टेक्निकल रिसर्च) रोहन शाह को निफ्टी50 में निकट भविष्य में 17,470-17,420 रुपये के नजदीक सपोर्ट जोन नजर आता है। यदि यह सपोर्ट जोन बचा रहता है तो 17,800-18,200 तक एक पुलबैक रैली दिखने का अनुमान है। उन्हें 40,000 से कुछ नीचे यानी 39,700-38,800 के जोन में बैंक निफ्टी में खासा सपोर्ट नजर आता है

Sunil Matkarअपडेटेड Jan 30, 2023 पर 2:13 PM
Stock Tips : इन 5 शेयरों में है तगड़ा रिटर्न दिलाने का दम, BP Wealth के रोहन शाह का अनुमान
Stock Tips : बीपी वेल्थ के हेड (टेक्निकल रिसर्च) रोहन शाह ने कहा कि ऐसे कई शेयर हैं जो अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं और इनमें 8-12 महीने के दौरान गिरावट में खरीदारी की रणनीति के साथ निवेश करना चाहिए

Stocks : बीपी वेल्थ के हेड (टेक्निकल रिसर्च) रोहन शाह ने कहा कि निफ्टी50 में निकट भविष्य में 17,470-17,420 रुपये के नजदीक सपोर्ट जोन नजर आता है और यदि यह सपोर्ट जोन बचा रहता है तो 17,800-18,200 तक एक पुलबैक रैली दिखने का अनुमान है। हाल की गिरावट के बाद शाह को लगता है कि कई स्टॉक्स का चार्ट स्ट्रक्चर मजबूत और आकर्षक नजर आता है। ये शेयर भविष्य में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। वहीं, वह अशोक लीलैंड (Ashok Leyland), मैक्स हेल्थकेयर (Max Healthcare), सुप्रीम इंडस्ट्रीज (Supreme Industries), इरकॉन (IRCON) और अपोलो टायर्स (Apollo Tyres) पर खासे आशावादी हैं।

तेजड़ियों के लिए यह है अकेली उम्मीद

आने वाले दिनों में निफ्टी के प्रदर्शन पर Rohan Shah ने कहा कि पिछले हफ्ते भारी बिकवाली और 17,800 का सपोर्ट लेवल टूटने के बाद सभी की नजर 200 डीईएमए (DEMA) यानी 17,550 के स्तर पर हैं, जो तेजड़ियों के लिए एक मात्र उम्मीद है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें