Get App

Stocks to Watch Today: आज Dr Reddy's Laboratories, Axis Bank, Zomato और इन स्टॉक्स में दिख सकता है एक्शन

जानिये आज बाजार खुलने से पहले कौन सी कंपनियां या स्टॉक्स सुर्खियों में बने हैं और उसके पीछे की क्या वजह है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 27, 2022 पर 9:13 AM
Stocks to Watch Today: आज Dr Reddy's Laboratories, Axis Bank, Zomato और इन स्टॉक्स में दिख सकता है एक्शन
ICRA ने GE T&D India की फाइनेंशियल परफॉर्मेंस में गिरावट के चलते लॉन्ग टर्म क्रेडिट रेटिंग को A+ से घटाकर A किया है

शेयर बाजार की लिस्टेड कंपनियों अथवा सरकार द्वारा लिये गये फैसलों का शेयर कंपनियों के स्टॉक्स पर ऐक्शन देखने को मिलता है। कुछ कंपनियां बाजार बंद होने के बाद अपने फैसले घोषित करती हैं और कुछ कंपनियां बाजार समय के दौरान अपने निर्णयों को सार्वजनिक कर देती हैं। कभी-कभी अन्य सूत्रों से भी कंपनियों के बारे ऐसी जानकारी छनकर सामने आती है जिसका उनके स्टॉक्स पर अनुकूल या प्रतिकूल असर देखने को मिलता है। इसी को ध्यान में रखकर हम रोजाना निवेशकों के लिए Stocks to Watch Today के रूप में ऐसे शेयरों या कंपनियों की जानकारी उपलब्ध कराते हैं जो किन्हीं कारणों से आज बाजार के दौरान सुर्खियों या फोकस में रहेंगी।

Dr Reddy's Laboratories

फार्मा कंपनी ने अमेरिका स्थित ईटन फार्मा (Eton Pharma) से ब्रांडेड और जेनेरिक इंजेक्शन योग्य उत्पाद पोर्टफोलियो के अधिग्रहण की घोषणा की।

Axis Bank

सब समाचार

+ और भी पढ़ें