Get App

Taking Stock : हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में अच्छी तेजी, जानिए सोमवार को कैसी रह सकती है इसकी चाल

Religare Broking के अजीत मिश्रा का कहना है कि भारी गिरावट के बाद बाजार में कंसोलीडेशन देखने को मिल रहा है। बाजार को किसी नए ट्रिगर का इंतजार है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 24, 2022 पर 6:33 PM
Taking Stock : हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में अच्छी तेजी, जानिए सोमवार को कैसी रह सकती है इसकी चाल
इस समय auto,FMCG और pharma लॉन्ग ट्रेड के लिए अच्छे लग रहे हैं। वहीं, मेटल, पीएसयू बैंक में कमजोरी देखने को मिल सकती है

हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में आज अच्छी तेजी देखने को मिली है। ऑटो, मेटल और FMCG शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली। IT को छोड़ सभी सेक्टर इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए हैं। बैंक, ऑयल एंड गैस और पावर शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिली। सेंसेक्स आज 462 अंक चढ़कर 52728 पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 143 अंक चढ़कर 15699 पर बंद हुआ है। निफ्टी बैंक 492 अंक चढ़कर 33,627 पर बंद हुआ है। मिडकैप 370 अंक चढ़कर 26449 पर बंद हुआ है।

Geojit Financial के विनोद नायर का कहना है कि मजबूत ग्लोबल संकेतों और कमोडिटी की कम होती कीमतों के बीच घरेलू बाजार में आज तेजी कायम रही। इस अपमूव को बाजार में आई व्यापक खरीदारी से सपोर्ट मिला। आज के कारोबार में Accenture के अर्निंग डाउन ग्रेड के बाद सिर्फ आईटी ही दबाव में रहा। हमें लगता है कि अब जब तक कोई नया ग्लोबल निगेटिव ट्रिगर नहीं दबता तब तक बाजार में ये शॉर्ट टर्म रिबाउंड जारी रहेगा।

27 जून को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

स्वतंत्र टेक्निकल एनालिस्ट मनीष शाह का कहना है कि आज निफ्टी एक इनसाइड कैंडल के साथ कमजोर बंद हुआ है। वीकली चार्ट पर हमें बुलिश हरामी पैटर्न देखने को मिला है। चूंकी ये एक बुलिश रिवर्सल पैटर्न है ऐसे में आने वाले दिनों में निफ्टी तेजी देखने को मिल सकती है। इसके अलावा वीकली टाइम फ्रेम पर हमें वीकली हाई जोन में कैंडल क्लोजिंग होती दिखी है। ये भी तेजी का ही संकेत है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें