हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में आज अच्छी तेजी देखने को मिली है। ऑटो, मेटल और FMCG शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली। IT को छोड़ सभी सेक्टर इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए हैं। बैंक, ऑयल एंड गैस और पावर शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिली। सेंसेक्स आज 462 अंक चढ़कर 52728 पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 143 अंक चढ़कर 15699 पर बंद हुआ है। निफ्टी बैंक 492 अंक चढ़कर 33,627 पर बंद हुआ है। मिडकैप 370 अंक चढ़कर 26449 पर बंद हुआ है।