Get App

Taking Stock : बाजार की लगाम एक बार फिर बुल्स के हाथ, जानिए कल कैसी रह सकती है इसकी चाल

Share Market Today: 18 जुलाई यानी आज के कारोबार में निफ्टी ने 16,275 का स्विंग हाई पार कर लिया है। इससे यह साफ है कि निफ्टी हायर साइड पर लगातार बुलबैक का सामना कर रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 18, 2022 पर 9:12 PM
Taking Stock : बाजार की लगाम एक बार फिर बुल्स के हाथ, जानिए कल कैसी रह सकती है इसकी चाल

आज भारतीय बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी देखने को मिली। हैवीवेट शेयरों और सभी सेक्टरों में आई खरीदारी के दम पर सेंसेक्स 760.37 अंक यानी 1.41 फीसदी की बढ़त के साथ 54,521.15 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 229.30 अंक यानी 1.43 फीसदी की बढ़त के साथ 16,278.50 के स्तर पर बंद हुआ।

कल कैसी रह सकती है बाजार की चाल

Sharekhan के गौरव रत्नपारखी का कहना है कि पिछले हफ्ते निफ्टी में एक छोटा कंसोलिडेशन देखने को मिला था। निफ्टी ने वीकली चार्ट पर एक इनसाइड बार पैटर्न बनाया था। नीचे की तरफ निफ्टी ने 20 DMA और आवर्ली चार्ट पर राइजिंग चैनल के निचले छोर पर सपोर्ट लिया था। इस सपोर्ट से निफ्टी में ऊपर की तरफ जोरदार उछाल देखने को मिला है।

18 जुलाई यानी आज के कारोबार में निफ्टी ने 16,275 का स्विंग हाई पार कर लिया है। इससे यह साफ है कि निफ्टी हायर साइड पर लगातार बुलबैक का सामना कर रहा है। अब आगे निफ्टी के लिए 16500-16550 का लक्ष्य नजर आ रहा है। वहीं नीचे की तरफ निफ्टी के लिए 16140-16100 पर नियर टर्म सपोर्ट नजर आ रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें