Get App

कमजोर बाजार में भी टाटा ग्रुप के इस स्टॉक में दिखी 5% की बढ़त, रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा शेयर

टाटा एलेक्सी की प्रमोटर ग्रुप कंपनी Tata Investment Corporation Limited ने कंपनी के 150,000 शेयर 109 करोड़ रुपये में बेच दिये हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 25, 2022 पर 4:36 PM
कमजोर बाजार में भी टाटा ग्रुप के इस स्टॉक में दिखी 5% की बढ़त, रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा शेयर
पिछले तीन महीनों में Tata Elxsi ने आउटपरफॉर्म किया है और इसमें 45 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है

टाटा एलेक्सी (Tata Elxsi) के शेयर शुक्रवार के इंट्रा-डे ट्रेड में बीएसई(BSE) पर 5 प्रतिशत की तेजी के साथ 7,971.90 रुपये के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गए। टाटा समूह कंपनी (Tata Group Company) का ये शेयर 1 फरवरी, 2022 के 7,949 रुपये के अपने पिछले उच्च स्तर को पार कर गया है.

Tata Elxsi ऑटोमोटिव, मीडिया, संचार, हेल्थकेयर और ट्रांसपोर्टेशन सहित इंडस्ट्रीज को डिजाइन और टेक्नोलॉजी सर्विसेस उपलब्ध कराने वाले के दुनिया के अग्रणी सेवा प्रदाताओं में से एक है।

पिछले तीन महीनों में स्टॉक ने 45 प्रतिशत की वृद्धि के साथ बाजार से आउटपरफॉर्म किया है। मजबूत और लगातार ग्रोथ के चलत दिसंबर तिमाही (Q3FY22) में कंपनी के रेवन्यू में सालाना 33.2 प्रतिशत और मुनाफे में 43.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इसकी तुलना में इसी अवधि के दौरान एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स में 0.26 प्रतिशत की मामूली वृद्धि हुई थी।

कंपनी ने कहा कि उन्होंने तीनों इंडस्ट्रीज में सर्वश्रेष्ठ वैश्विक प्रतिस्पर्धियों के खिलाफ इस तिमाही में रणनीतिक और कई वर्षों तक चलने वाले बड़े डील हासिल की है। इसके साथ हम एक मजबूत ऑर्डर बुक और प्रमुख बाजारों और इंडस्ट्रीज में एक अच्छी डील वाली पाइपलाइन के भरोसे चौथी तिमाही में प्रवेश कर रहे हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें