टाटा एलेक्सी (Tata Elxsi) के शेयर शुक्रवार के इंट्रा-डे ट्रेड में बीएसई(BSE) पर 5 प्रतिशत की तेजी के साथ 7,971.90 रुपये के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गए। टाटा समूह कंपनी (Tata Group Company) का ये शेयर 1 फरवरी, 2022 के 7,949 रुपये के अपने पिछले उच्च स्तर को पार कर गया है.