Get App

TCS का 18,000 करोड़ रुपये का बायबैक आज होगा बंद, मिला जोरदार रिस्पॉन्स,रिटेल निवेशकों की क्या हो रणनीति

शेयर बायबैक, जिसे शेयरों की पुर्नखरीद के रूप में भी जाना जाता है। इसमें कंपनी अपने मौजूदा शेयरधारकों से अपने शेयरों को प्रचलित बाजार भाव से प्रीमियम पर वापस खरीदती है.

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 23, 2022 पर 1:25 PM
TCS का 18,000 करोड़ रुपये का बायबैक आज होगा बंद, मिला जोरदार रिस्पॉन्स,रिटेल निवेशकों की क्या हो रणनीति
सितंबर 2021 में Infosys ने भी बायबैक ऑफर रखा था। इस ऑफर की साइज 9,200 करोड़ रुपये थी। इसी तरह जनवरी 2020 में Wipro भी 9,500 करोड़ रुपये का बायबैक ऑफर लेकर आया था.

भारत की सबसे बड़ी आईटी कंपनी Tata Consultancy Services (TCS) 9 मार्च को बाजार में अपना चौथा बायबैक ऑफर लेकर आई थी। यह बायबैक ऑफर आज यानी 23 मार्च को बंद होगा। बीएसई की वेबसाइट पर उपलब्ध 22 मार्च शाम 4 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक शेयर धारकों ने इस बायबैक मे कुल 22 करोड़ शेयर टेंडर किए हैं।

इस ऑफर के तहत 4 करोड़ शेयर या करीब 1.1 फीसदी इक्विटी की खरीदारी 4,500 रुपये प्रति शेयर के भाव पर करेगी जो कि 22 मार्च के 3701 रुपये के क्लोजिंग प्राइस से करीब 21 फीसदी ज्यादा है। टीसीएस का 18,000 करोड़ रुपये का यह बायबैक देश में किसी आईटी कंपनी द्वारा लाया गया अब तक का सबसे बड़ा बायबैक ऑफर है।

इस ऑफर को शेयर धारकों की तरफ से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। यह ऑफर अपने इश्यू साइज से 5.5 गुना ज्यादा भरा है जबकि आज का दिन अभी बाकी भी है क्योंकि यह ऑफर आज शाम 5 बजे बंद होने वाला है।

इससे पहले TCS ने जानकारी दी कि छोटे शेयरधारकों के लिए रिजर्व्ड कैटेगरी में बायबैक का रेश्यो रिकॉर्ड तिथि पर निवेशक के पास मौजूद प्रत्येक 7 इक्विटी शेयरों के लिए 1 इक्विटी शेयर होगा। जबकि जनरल कैटेगरी में अन्य सभी पात्र शेयरधारकों के लिए रिकॉर्ड तिथि को मौजूद प्रत्येक 108 इक्विटी शेयरों के लिए बायबैक का रेश्यो 1 होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें