Get App

बाजार में आज कंसोडिलेशन का मूड, जानें मोतीलाल ओसवाल की शिवांगी सारडा के ट्रेडिंग आइडियाज

शिवांगी सारडा ने निफ्टी और बैंक निफ्टी दोनों पर खरीदारी की सलाह दी

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 11, 2022 पर 1:29 PM
बाजार में आज कंसोडिलेशन का मूड, जानें मोतीलाल ओसवाल की शिवांगी सारडा के ट्रेडिंग आइडियाज
मोतीलाल ओसवाल की शिवांगी सारडा

बाजार में आज कंसोडिलेशन का मूड दिख रहा है। निफ्टी 18000 के पार मजबूती से टिका है। वहीं बैंक निफ्टी 38500 के करीब दिख रहा है। ऐसे में हम ऑप्शन के आंकड़ों के जरिए समझने की कोशिश करेंगे कि राइटर्स इस हफ्ते के लिए कौन सी रेंज देख रहे हैं। सीएनबीसी-आवाज़ के फ्यूचर एक्सप्रेस में आज की हमारी एक्सपर्ट मोतीलाल ओसवाल की शिवांगी सारडा हैं। शिवांगी ने अपनी दमदार कॉल्स के साथ सस्ता ऑप्शन भी दिया।

वायदा बाजार में आज के FRESH LONG रोल्स वाले स्टॉक्स

HCL TECH, AU BANK, AB CAPITAL और TATA CHEM

वायदा बाजार में आज के FRESH SHORT रोल्स वाले स्टॉक्स

सब समाचार

+ और भी पढ़ें