Get App

बाजार में तेजी के संकेत कायम, आज इन शेयरों पर लगाएं दांव, इंट्राडे में होगी जोरदार कमाई

राजेश पालवीय की सलाह है कि 17,100-17,000 की तरफ की पुल बैक रैली में 16,900 के स्टॉप लॉस के साथ खरीदारी के मौके तलाशने चाहिए.

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 29, 2021 पर 9:22 AM
बाजार में तेजी के संकेत कायम, आज इन शेयरों पर लगाएं दांव, इंट्राडे में होगी जोरदार कमाई
HDFC Securities के नागराज शेट्टी ने कहा कि बाजार में तेजी के संकेत बने हुए हैं। निफ्टी शॉर्ट टर्म में 17,350 के लेवल पार करते दिख सकता है।

सोमवार के लो से मंगलवार को भी भारतीय बाजारों रेंजबाउंड एक्शन के साथ तेजी के साथ कारोबार होता दिखा। Nifty 50 इंडेक्स 147 अंकों की बढ़त के साथ 17,233 के लेवल पर बंद हुआ। वहीं, BSE Sensex 477 अंक बढ़कर 57,897 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक भी कल 125 अंक बढ़कर 35,183 के स्तर पर बंद हुआ। बाजार जानकारों की राय है कि करेंट मार्केट पैटर्न बाजार में तेजी कायम रहने के संकेत दे रहा है।

बाजार में आज क्या हो इंट्राडे ट्रेडिंग रणनीति इस पर बात करते हुए HDFC Securities के नागराज शेट्टी ने कहा कि बाजार में तेजी के संकेत बने हुए हैं। निफ्टी शॉर्ट टर्म में 17,350 के लेवल पार करते दिख सकता है। इस समय बाजार में किसी भी गिरावट में खरीदारी के मौके तलाशनें चाहिए। निफ्टी के लिए 17,120 पर इमीडिएट सपोर्ट दिख रहा है।

Trade setup for today:बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

Axis Securities के राजेश पलवीय का कहना है कि निफ्टी ने पिछले सेशन की तुलना में हायर हाई- लो बनाते हुए डेली चार्ट पर एक बड़ा बुलिश कैंडल बनाया है और पिछले सेशन के हाई के ऊपर बंद हुआ है। बाजार के लिए एक पॉजिटिव संकेत है। 17,161-17,112 के रेंज में बना बुलिश गैप निफ्टी के लिए अहम सपोर्ट का काम करेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें