सोमवार के लो से मंगलवार को भी भारतीय बाजारों रेंजबाउंड एक्शन के साथ तेजी के साथ कारोबार होता दिखा। Nifty 50 इंडेक्स 147 अंकों की बढ़त के साथ 17,233 के लेवल पर बंद हुआ। वहीं, BSE Sensex 477 अंक बढ़कर 57,897 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक भी कल 125 अंक बढ़कर 35,183 के स्तर पर बंद हुआ। बाजार जानकारों की राय है कि करेंट मार्केट पैटर्न बाजार में तेजी कायम रहने के संकेत दे रहा है।