आईसीआईसीआई सिक्योरिटी का कहना है कि अगर भारतीय स्टील कंपनियों में कंसोलिडेशन के बाद इनके वॉल्यूम में बढ़ोतरी होती है तो यहां से हमें स्टील कंपनियों की वैल्यू में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। बाजार के इस उतार-चढ़ाव में भी उनका वैल्यू बढ़ता नजर आयेगा। भारतीय स्टील कंपनियां महंगाई के बढ़ते दबाव के बीच पिछले कुछ सालों से वैल्यू क्रिएट करने में सफल रही है।