राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल Va Tech Wabag के शेयरों में 223.65 रुपये के 52 वीक लो को छुने के बाद फिर से खरीदारी आती दिखी है। पिछले 5 कारोबारी सत्रों में यह शेयर 235.10 रुपये से बढ़कर 259.35 रुपये पर आ गया है। 1 हफ्ते में इस शेयर में 10 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है।