Get App

राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल इस पिटे स्टॉक में 5 दिनों में आई 10% की तेजी, एक्सपर्ट्स से जाने अब इसमें क्या करें

Va Tech Wabag में राकेश झुनझुनवाला की होल्डिंग पर नजर डालें तो वित्त वर्ष 2022 की चौथी तिमाही में कंपनी में बिग बुल की हिस्सेदारी 50 लाख शेयरों थी

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 06, 2022 पर 10:00 AM
राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल इस पिटे स्टॉक में 5 दिनों में आई 10% की तेजी, एक्सपर्ट्स से जाने अब इसमें क्या करें
केश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल यह स्टॉक पिछले 1 हफ्ते के जबरदस्त तेजी के बावजूद पिछले 1 महीने में 3 फीसदी टूटा है।

राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल Va Tech Wabag के शेयरों में 223.65 रुपये के 52 वीक लो को छुने के बाद फिर से खरीदारी आती दिखी है। पिछले 5 कारोबारी सत्रों में यह शेयर 235.10 रुपये से बढ़कर 259.35 रुपये पर आ गया है। 1 हफ्ते में इस शेयर में 10 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है।

एनालिस्ट का मानना है कि आगे भी Va Tech Wabag के शेयरों मेंतेजी जारी नजर आ सकती है। हालही में इस वॉटर ट्रिटमेंट कंपनी को पश्चिमी अफ्रीकी देश Senegal में समुद्री वॉटर (सी वॉटर) डिसेलिनेशन प्लांट लगाने का एक बड़ा ऑर्डर मिला है। इस पर कंपनी के सीईओ दीप राज सक्सेना ने कहा कि Senegal से हमें यह ऑर्डर भारी प्रतिस्पर्धा के बाद मिला है। इससे हमें गर्व की अनुभूति और खुशी हो रही है। कंपनी लगातार दुनिया के नए-नए इलाकों में अपनी पैठ बढ़ा रही है।

Senegal की इस परियोजना की फंडिंग Japan International Cooperation Agency (‘JICA’) कर रही है। इस परियोजना का लक्ष्य Senegal के लोगों को एक टिकाऊ जल स्त्रोत के जरिए पीने का साफ पानी उपलब्ध करवाना है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें