Get App

L&T ग्रुप की यह कंपनी जल्द ही करेगी 3000% फाइनल डिवीडेंड का भुगतान, किया रिकॉर्ड तिथि का ऐलान

LTI का डिवीडेंड भुगतान का इतिहास काफी अच्छा है। अब तक कंपनी ने 13 डिवीडेंट का ऐलान किया है जिनमें से 6 अंतरिम डिवीडेंड, 6 फाइनल डिवीडेंड और 1 स्पेशल डिवीडेंड है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 20, 2022 पर 9:25 AM
L&T ग्रुप की यह कंपनी जल्द ही करेगी 3000% फाइनल डिवीडेंड का भुगतान, किया रिकॉर्ड तिथि का ऐलान
फाइनल डिवीडेंड की रिकॉर्ड तिथि 1 जुलाई 2022 है। यानी ये स्टॉक फाइनल डिवीडेंड के भुगतान के लिए 30 जून 2022 को एक्स डिवीडेंड हो जाएगा

दुनिया भर को बाजारों पर बढ़ती महंगाई से निपटने के लिए सेंट्रल बैंकों की तरफ से ब्याज दरों में की जा रही बढ़ोतरी और इस बढ़ोतरी की वजह से ग्रोथ में आ सकने वाली सुस्ती का डर हावी नजर आ रहा है। इस डर और आशंका की वजह से भारत सहित दुनिया भर के बाजारों पर इस महीने भी दबाव बना हुआ है। लेकिन इस डर की वजह से शेयर बाजार से निराश होने की जरूरत नहीं है।

अगर आप उतार-चढ़ाव भरे बाजार में लगातार अच्छी कमाई करना चाहते हैं तो डिवीडेंड देने वाले स्टॉक इसके लिए एक अच्छे विकल्प हैं। L&T ग्रुप का स्टॉक Larson & Toubro Infotech या LTI लगातार अच्छे डिवीडेंड देने के अपने शानदार ट्रैक रिकॉर्ड के लिए जाना जाता है। लगातार अच्छे डिवीडेंड का एलान करना इस बात का संकेत होता है कि कंपनी मजबूत है और इसका कारोबर मजबूती के साथ आगे बढ़ रहा है।

LTI ने सूचित किया है कि उसको बोर्ड ने 30 रुपए प्रति इक्विटी शेयर फाइनल डिवीडेंड का ऐलान किया है। इस फाइनल डिवीडेंड की रिकॉर्ड तिथि 1 जुलाई 2022 है। यानी ये स्टॉक फाइनल डिवीडेंड के भुगतान के लिए 30 जून 2022 को एक्स डिवीडेंड हो जाएगा। एक्स डिविडेंड उस तिथि को कहते हैं जिससे पहले शेयर खरीदने वाले को ही डिविडेंड का लाभ मिलता है। वहीं, रिकॉर्ड डेट पर कंपनी अपने सभी शेयरधारकों को संख्या देखती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें