रियल्टी स्टॉक अपने हाल के हाई से 29 फीसदी टूट चुके है। वहीं जेफरीज के कवरेज में दिए गए रियल्टी सेक्टर के स्टॉक अपने हाल के हाई से 23-45 फीसदी नीचे दिख रहे है। ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस जेफरीज का मानना है कि मजबूत डिमांड सप्लाई की स्थिति और अफोर्डेबल सेगमेंट तेजी वर्तमान गिरावट में रियल्टी सेक्टर में खरीदारी के अच्छे मौके दे रही है।