कोरोना महामारी के दूसरे लहर के बाद बाजार में आए उछाल के दौरान काफी ऐसे स्टॉक रहे है जो मल्टीबैगर देते नजर आए है। इस बाउंसबैक में इंडियन स्टॉक मार्केट में कई BSE SME स्टॉक ऐसे रहे है जिन्होंने आउटपरफॉर्म किया है। इस तरह के एक नए लिस्टेंड स्टॉक ने BSE SME एक्सचेंज पर 7 अप्रैल 2021 को अपने सफर का आगाज किया। यह BSE SME मल्टीबैगर स्टॉक 9 महीनों में 147 रुपये से बढ़कर 8576 रुपये पर आ गया है। इस अवधि में इसने करीब 5,750 फीसदी का रिटर्न दिया है।