Get App

इस मल्टीबैगर स्टॉक ने 1 लाख रुपये को 9 महीने में बनाए 67.5 लाख रुपये , आइए डालतें है 147 रुपये से 9928 रुपये के इसके सफर पर एक नजर

अगर किसी ने इस स्टॉक के लिस्टिंग के दिन 147 रुपये प्रति शेयर के भाव पर इस स्टॉक में 1 लाख रुपये लगाए होते तो आज उसको 67.50 लाख रुपये मिल रहे होते.

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 31, 2021 पर 5:06 PM
इस मल्टीबैगर स्टॉक ने 1 लाख रुपये को 9 महीने में बनाए 67.5 लाख रुपये , आइए डालतें है 147 रुपये से 9928 रुपये के इसके सफर पर एक नजर
यह मल्टीबैगर BSE SME स्टॉक मार्च 2021 में बिडिंग के लिए रखा गया था इसकी इश्यू प्राइस 100-102 रुपये थी।

कोरोना महामारी के दूसरे लहर के बाद बाजार में आए उछाल के दौरान काफी ऐसे स्टॉक रहे है जो मल्टीबैगर देते नजर आए है। इस बाउंसबैक में इंडियन स्टॉक मार्केट में कई BSE SME स्टॉक ऐसे रहे है जिन्होंने आउटपरफॉर्म किया है। इस तरह के एक नए लिस्टेंड स्टॉक ने BSE SME एक्सचेंज पर 7 अप्रैल 2021 को अपने सफर का आगाज किया। यह BSE SME मल्टीबैगर स्टॉक 9 महीनों में 147 रुपये से बढ़कर 8576 रुपये पर आ गया है। इस अवधि में इसने करीब 5,750 फीसदी का रिटर्न दिया है।

यह मल्टीबैगर BSE SME स्टॉक मार्च 2021 में बिडिंग के लिए रखा गया था इसकी इश्यू प्राइस 100-102 रुपये थी। इस SME आईपीओ की लॉट साइज 1200 शेयरों की थी इसका मतलब यह है कि इस आईपीओ में न्यूनतम 1,22,400 रुपये का निवेश करना था।

यह SME स्टॉक BSE SME 7 अप्रैल 2021 को 140 रुपये पर लिस्ट हुआ था यानी जिन लोगों को आईपीओ में शेयर अलॉट हुए थे उनको 40 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिला था। लिस्टिंग के बाद इस

SME स्टॉक में उसी दिन यह शेयर 147 रुपये पर बंद हुआ था। यहां हम जिस शेयर की बात कर रहे है उसका नाम है EKI Energy Services। वर्तमान में यह शेयर 8576 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें