Get App

टाइटन, टाटा मोटर्स और DIAGNOSTIC कंपनियों पर जानिये ब्रोकरेजेज की निवेश रणनीति

CS ने DIAGNOSTIC COS पर कहा है कि डायग्नॉस्टिक सेक्टर के RoCE फिलहाल काफी ज्यादा है और FY27 तक RoCE 20-25% के बीच रहने की उम्मीद जताई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 13, 2022 पर 9:30 AM
टाइटन, टाटा मोटर्स और DIAGNOSTIC कंपनियों पर जानिये ब्रोकरेजेज की निवेश रणनीति
MACQUARIE ने TATA MOTORS के शेयर पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है और उन्होंने इसके लिए शेयर का लक्ष्य 503 रुपये प्रति शेयर तय किया है

किसी भी शेयर में उछाल या गिरावट उस कंपनी के अपने प्रदर्शन के अलावा उस सेक्टर में आये हुए उतार-चढ़ाव पर भी निर्भर करता है। बाजार में बैठे हुए दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज इन सभी बातों पर नजदीकी नजर बनाये रखते हैं। ब्रोकरेज हाउसेज के एक्सपर्ट और विश्लेषक अपने अध्ययन और विश्लेषण से बाजार में हुए छोटे-बड़े बदलावों के आधार पर निवेशकों के लिए सलाह पेश करते हैं। जानते हैं आज किन शेयरों में दांव लगाने की दिग्गज ब्रोकरेजेज सलाह दे रहे हैं-

JP MORGAN की TITAN पर निवेश रणनीति

JP MORGAN ने TITAN पर निवेश रणनीति बताते हुए इस पर ओवरवेट रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 2,800 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि Caratlane कंपनी का चमकता हुआ हीरा है। वहीं लक्ष्य में Caratlane की वैल्यू 120 रुपये प्रति शेयर रखी गई है।

MACQUARIE की TATA MOTORS पर निवेश रणनीति

सब समाचार

+ और भी पढ़ें