बुधवार यानी आज के कारोबार में बीएसई पर Genus Power Infrastructure के शेयरों में 11 फीसदी से ज्यादा की रैली देखने को मिली और यह स्टॉक इंट्राडे में 78 रुपये का स्तर छुता नजर आया। वित्त वर्ष 2022 की तीसरी तिमाही के नतीजो के बाद ICICI Securities इस मल्टीबैगर स्टॉक पर बुलिश है।