Get App

Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

Top 20 Stocks Today- UTKARSH SMALL FINANCE BANK पर एक्सपर्ट ने Green सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि कंपनी का Q4 में ग्रॉस लोन पोर्टफोलियो तिमाही आधार पर 11.5% बढ़ा। चौथी तिमाही में कुल जमा 15.6% रहा। जबकि इसी दौरान कंपनी का CASA जमा 18.8% बढ़ा

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 08, 2024 पर 9:23 AM
Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई
BANDHAN BANK पर दूसरे एक्सपर्ट ने Red सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि जेफरीज ने स्टॉक की रेटिंग को खरीदारी से घटाकर अंडरपरफॉर्म तय किया है और टारगेट घटाकर 170 रुपये तय किया है

Top 20 Stocks Today- कच्चे तेल में लगातार दूसरे दिन गिरावट जारी दिख रही है। आज कच्चे तेल का भाव 2% से ज्यादा गिरा। ब्रेंट का भाव $89 के नीचे फिसला। WTI का भाव $85 के नीचे फिसला। इसकी वजह से OMCs, पेंट, सीमेंट और एविएशन शेयरों में एक्शन दिख सकता है। इन शेयरों के एक्शन पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए UTKARSH SMALL FINANCE BANK और BANDHAN BANK सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष वर्मा की टीम

1) WIPRO (Red)

Thierry Delaporte ने CEO के पद से इस्तीफा दिया। कंपनी ने Srini Pallia को CEO & MD नियुक्त किया। वे 12 साल में टर्नअराउंड का प्रयास करने वाले तीसरे CEO थे

सब समाचार

+ और भी पढ़ें