अच्छे ग्लोबल संकेतों और वापस लौटी विदेशी निवेशकों की खरीदारी के दम पर कल (1 अगस्त 2022) के कारोबार में सेंसेक्स-निफ्टी 1 फीसदी की तेजी के साथ बंद होने में कामयाब रहे। कल बाजार तीन महीनें के हाई पर बंद हुआ था। बाजार लगातार 4 दिनों के की रैली के बीच कल भी बुलिश कैंडलिस्टिक पैटर्न बनाता दिखा। सेंसेक्स कल 545 अंकों की बढ़त के साथ 58115 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 182 अंकों की बढ़त के साथ 17340 के स्तर पर बंद हुआ था। कल के कारोबार में निफ्टी ने लगातार तीसरे दिन हायर हाई हायर लो फार्मेशन बनाया था।
