यूएस फेड की बैठक के नतीजों के पहले बाजार कल लगातार दूसरे दिन लाल निशान में बंद हुआ था। 26 मई को सेंसेक्स 500 अंक गिरकर 55268 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 147 अंकगिरकर 16483.80 पर बंद हुआ था। निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर एक बियरिश कैंडल बनाया था। कल बाजार में अधिकांश सेक्टरों में बिकवाली देखने को मिली थी।
