Get App

Trade setup for today : बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

26 जुलाई को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1548.29 करोड़ रुपए की बिकवाली की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 999.36 करोड़ रुपए की खरीदारी की

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 27, 2022 पर 8:32 AM
Trade setup for today : बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी
27 जुलाई को NSE पर दो स्टॉक -Delta Corp और Indiabulls Housing Finance-F&O बैन में है।

यूएस फेड की बैठक के नतीजों के पहले बाजार कल लगातार दूसरे दिन लाल निशान में बंद हुआ था। 26 मई को सेंसेक्स 500 अंक गिरकर 55268 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 147 अंकगिरकर 16483.80 पर बंद हुआ था। निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर एक बियरिश कैंडल बनाया था। कल बाजार में अधिकांश सेक्टरों में बिकवाली देखने को मिली थी।

HDFC Securities के नागराज शेट्टी का कहना है कि डेली चार्ट पर निफ्टी ने कल एक लॉन्ग निगेटिव कैंडल बनाया था। ये इस बात का संकेत है कि डाउन साइड मोमेंटम ने तेजी पकड़ना शुरू कर दिया है। पोल में बदलाव के नियमों के मुताबिक निफ्टी ने 16800 अहम ओवरहेड रजिस्टेंस के करीब अपना डाउनवर्ड करेक्शन शुरू कर दिया है। 16800 का ये वैल्यू एरिया पहले भी ब्रेकआउट के दौरान शॉर्प रिवर्सल के तौर पर दिखा था।

Maruti Suzuki Q1 Preview : मुनाफे में तिमाही आधार पर देखने को मिल सकती है गिरावट

नागराज शेट्टी का मानना है कि निफ्टी के लिए अब नीचे की तरफ 16250 पर सपोर्ट नजर आ रहा है। ये अगले कुछ कारोबारी सत्रों में सही साबित होता दिख सकता है। वहीं, ऊपर की तरफ 16570 के स्तर पर इमीडिएट सपोर्ट है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें