Get App

Trade setup for today : बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

22 अगस्त को NSE पर तीन स्टॉक Balrampur Chini Mills, Delta Corp और Tata Chemicals F&O बैन में हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 22, 2022 पर 7:38 AM
Trade setup for today : बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी
पिछले कारोबारी दिन आईटी को छोड़कर सभी सेक्टरों में गिरावट देखने को मिली थी। 19 अगस्त को डॉलर इंडेक्स में मजबूती आई थी। इसका फायदा आईटी शेयरों को मिला था

19 अगस्त को बाजार लगातार 8 दिनों की तेजी के बाद 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुआ था। पिछले कारोबारी दिन आईटी को छोड़कर सभी सेक्टरों में गिरावट देखने को मिली थी। 19 अगस्त को डॉलर इंडेक्स में मजबूती आई थी। इसका फायदा आईटी शेयरों को मिला था। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 652 अंक गिरकर 59646 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 198 अंकों की कमजोरी के साथ 17758 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी ने डेली चार्ट पर बियरिश इंगल्फिंग पैटर्न बनाया था।

Chartviewindia के मजहर मोहम्मद का कहना है कि निफ्टी 50 इंडेक्स अपनी दिशा बदलने की कगार पर है क्योंकि लॉन्ग बियरिश कैंडल ने पिछले तीन कारोबारी सत्रों की बढ़त को लगभग गंवा दिया है। इस समय बुल्स के लिए सिर्फ यही राहत की बात है कि 16 अगस्त को 17764 और 17724 के बीच बने बुलिश गैप एरिया में प्रवेश करने के साथ ही कुछ खऱीदारी आती दिखी है और निफ्टी क्लोजिंग बेसिस पर इसके ऊपर टिके रहने में कामयाब रहा है। अब अगर इस हफ्ते निफ्टी 17710 के स्तर को बचाए रखने में कामयाब नहीं रहता है तो और कमजोरी आ सकती है। फिर निफ्टी में नीचे की तरफ 17350 का पहला टारगेट देखने को मिल सकता है। वहीं, ऊपर की तरफ 17992 पर रजिस्टेंस दिख रहा है।

Daily Voice : नियर टर्म में बाजार में 5-6 % की गिरावट मुमकिन, लेकिन जून के निचले स्तर पर जानें की संभावना बहुत कम

पिछले हफ्ते दिग्गजों की तरह छोटे मझोले शेयरों में भी कमजोरी देखने को मिली थी। निफ्टी मिडकैप और स्मॉलकैप दोनों इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा की कमजोरी के साथ बंद हुए थे। वोलैटिलिटी इंडेक्स India VIX भी 5.4 फीसदी की बढ़त के साथ 18.29 के स्तर पर पहुंच गया था जो आगे बाजार में तेज उठापटक कायम रहने का संकेत है। यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीने से संबंधित नहीं हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें