19 अगस्त को बाजार लगातार 8 दिनों की तेजी के बाद 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुआ था। पिछले कारोबारी दिन आईटी को छोड़कर सभी सेक्टरों में गिरावट देखने को मिली थी। 19 अगस्त को डॉलर इंडेक्स में मजबूती आई थी। इसका फायदा आईटी शेयरों को मिला था। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 652 अंक गिरकर 59646 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 198 अंकों की कमजोरी के साथ 17758 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी ने डेली चार्ट पर बियरिश इंगल्फिंग पैटर्न बनाया था।