ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेत
ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेत
ग्लोबल मार्केट से आज मिलेजुले संकेत मिल रहे हैं। एशिया की मजबूत शुरुआत हुई। लेकिन SGX NIFTY पर हल्का दबाव है। अहम नतीजे और महंगाई के आंकड़े से पहले US फ्यूचर्स पर भी दबाव बढ़ता दिखा है। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार मिलेजुले बंद हुए थे। NASDAQ में लगातार 5वें दिन बढ़त दर्ज की गई थी। शुक्रवार को Dow में 46 और S&P में 3 प्वाइंट की मामूली गिरावट देखने को मिली थी। वहीं, Nasdaq 13 प्वाइंट की तेजी के साथ बंद हुआ था। उधर कच्चे तेल की कीमतों में हल्की बढ़त देखने को मिल रही है। जबकि ऑयरन ओर (Iron ore) की कीमतों में सुस्ती जारी है।
US में रोजगार दर में बढ़ोतरी देखने को मिली है। अमेरिका ने अनुमान से बेहतर रोजगार आंकड़े जारी किए है। जून में 2.5 लाख के अनुमान के मुकाबले 3.72 लाख रोजगार मिले हैं। जुलाई में US फेड की बैठक है। ब्याज दरों में 0.75 फीसजी की बढ़ोतरी संभव है।
इस हफ्ते कई महत्वपूर्ण डाटा आने वाले हैं। इसी हफ्ते US महंगाई दर और चीन के GDP के आंकड़े आएंगे। US में दूसरी तिमाही के नतीजों की शुरूआत भी होगी। इसी हफ्ते JPMorgan, Morgan Stanley, Wells Fargo के नतीजे आएंगे। Citigroup, Blackrock, Delta Air, PepsiCo के नतीजे भी आएंगे। अब गेलोबल बाजार की नजार इन पर रहेगी।
इस बीच चीन ने भी की अहम आंकड़े जारी किए हैं। जून CPI 2.4 फीसदी के अनुमान से बढ़कर 2.5 फीसदी पर रहा है। (MoM)। बता दें कि मई में CPI 2.1 फीसदी पर था।
TCS के Q 1 नतीजे अनुमान से कम
TCS के Q1 नतीजे अनुमान से कमजोर रहे हैं। तिमाही आधार पर मुनाफे में साढ़े 4 परसेंट तो मार्जिन में करीब 2 परसेंट की कमी आई है। एट्रीशन रेट भी बढ़कर 20 फीसदी के पास पहुंच गी है। मैनेजमेंट ने कहा है कि डिमांड की स्थिति मजबूत है। आज आईटी शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है।
डीमार्ट ने पेश किए शानदार नतीजे
Q1 में डीमार्ट ने किसी एक तिमाही के सबसे शानदार नतीजे पेश किए हैं। इस अवधि में कंपनी का रेवेन्यू 10000 करोड़ रुपए से ज्यादा रहा है। मुनाफा 5 गुना से ज्यादा बढ़ा है। मार्जिन भी डबल से ज्यादा हुआ है।
5G स्पेक्ट्रम की रेस में अदानी ग्रुप
अदानी ग्रुप 5G स्पेक्ट्रम की रेस में शामिल हुआ है। कंपनी ने कहा है कि उसकी प्राइवेट कैप्टिव नेटवर्क बना कर सेवाएं देने की योजना है। मोबाइल सर्विस नहीं देंगे। 26 जुलाई को होने वाली नीलामी के लिए RELIANCE JIO, BHARTI AIRTEL, VODAFONE IDEA ने भी आवेदन किया है।
FII और DII आंकड़े
8 जुलाई को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 109 करोड़ रुपए की बिकवाली की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 35 करोड़ रुपए की खरीदारी की। F&O में FII के ऐक्शन की बात करें तो FII ने 8 जुलाई को इंडेक्स फ्यूचर्स में 743 करोड़ रुपए की खरीदारी की। वहीं, इंडेक्स ऑप्शंस में इन्होंने 1039 करोड़ रुपए की बिकवाली की। 8 जुलाई को स्टॉक फ्यूचर्स में FII ने 892 करोड़ रुपए की खरीदारी की।
निफ्टी और बैंक निफ्टी में क्या हो रणनीति
निफ्टी और बैंक निफ्टी की स्ट्रैटेजी पर बात करते हुए manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का कहना है कि निफ्टी में 16149 के स्टॉप लॉस के साथ के पहले 163009 और 16300 के दूसरे लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 16049 के नीचे ही बिकवाली करें। वहीं, बैंक निफ्टी में 34950 के स्टॉप लॉस के साथ 35300 के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 34700 के नीचे जानें पर ही बिकवाली करें।
सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार का कहना है कि निफ्टी के लिए पहला रेजिस्टेंस 16256-16289 पर और बड़ा रेजिस्टेंस 16326-16367 पर है। इसका पहला बेस 16151-15116 पर और दूसरा बड़ा बेस 16079-16041/16000 पर है। निफ्टी तेजी के लिए तैयार दिख रहा है। 16151-116 के ऊपर रहने तक मजबूती कायम रहेगी। पहला बेस कायम रहने तक खरीदें और हर गिरावट पर खरीदें। 16256-289 के ऊपर ही बड़ी सप्लाई है। बैंक निफ्टी की चाल पर निफ्टी की तेजी संभव है। बैंक निफ्टी 200 DEMA के पार निकला तो तेजी बढ़ेगी।
वीरेंद्र कुमार के मुताबिक बैंक निफ्टी के लिए पहला रेजिस्टेंस 35271-35433(200DEMA)पर है। फिर बड़ा रेजिस्टेंस 35519-35690 पर है। इसके लिए पहला बेस 35034-34919 पर और बड़ा बेस 34777-34610 पर है। क्रूड ने 200 DEMA से उछला है। लेकिन 100 DEMA पर अटका है। बैंक निफ्टी मजबूत है। लेकिन 35271-433 अहम सप्लाई जोन है। पहले और दूसरे बेस के कायम रहने तक खरीदारी करें। 35433 के ऊपर अच्छा स्विंग बनेगा।
एक्सपर्ट्स से जानें आज कैसी रह सकती है बाजार की चाल
शेयरखान के गौरव रत्नपारखी का कहना है कि पिछले हफ्ते निफ्टी में अच्छी रिकवरी देखने को मिली है। इस तेजी में इसने अपनी कई शॉर्ट टर्म बाधाएं तोड़ी हैं जिसमें 16000 का मनोवैज्ञानिक लेवल भी शामिल है। इसने जून के गिरावट के दौरान बने गैप को भरने में सफलता हासिल की है। निफ्टी इस समय काफी अहम लेवल पर पहुंच गया है। इसने अपना डेली अपर बोलिंगर बैंड हासिल करने के साथ ही राइजिंग चैनल का ऊपरी छोर भी हासिल कर लिया है।
अगर अब निफ्टी 08 जुलाई का 16275 का हाई पार कर लेता है तो फिर इसमें हमें शॉर्ट टर्म में 16500 का स्तर देखने को मिल सकता है। वहीं अगर निफ्टी 16200 का लेवल बचाने में कामयाब नहीं रहता है तो फिर इसमें गिरावट आ सकती है और यह 16050-16000 की तरफ जाता दिख सकता है।
च्वाइस ब्रोकिंग की पलक कोठारी का कहना है कि निफ्टी ने 8 जुलाई को 21 और 50-DMA के ऊपर क्लोजिंग की है। जिससे अगले सेशन में भी इसमें मजबूती के संकेत नजर आ रहे हैं। निफ्टी के लिए 16100 पर सपोर्ट नजर आ रहा है। वहीं 16350 पर पहला रजिस्टेंस नजर आ रहा है। अगर यह बाधा टूट जाती है तो निफ्टी में और तेजी आ सकती है। बाजार में स्टॉक स्पेसिफिक एक्शन देखने को मिला है। ऐसे में अगर निफ्टी 16200 के ऊपर टिका रहता है तो यह हमें 16500 की तरफ जाता नजर आ सकता है।
Kotak Securities के अमोल अठावले का कहना है कि बाजार में 8 जुलाई को पॉजिटिव मोमेंटम कायम रहा। निवेशक सेलेक्टिव खरीदारी कर रहे हैं। किसी भी समय कोई निगेटिव खबर आ सकती है और बाजार में एक बार फिर भारी बिकवाली देखने को मिल सकती है। टेक्निकली निफ्टी ने वीकली चार्ट पर एक लॉन्ग बुलिश कैंडल बना लिया है। इसके साथ ही इसने 16000 का अपना शॉर्ट टर्म रजिस्टेंस भी पार कर लिया है।
शॉर्ट टर्म में निफ्टी के लिए 16000 और 50-डे SMA पर सपोर्ट है। बाजार में शॉर्ट टर्म में पॉजिटिव मूवमेंट बने रहने की उम्मीद है। लेकिन बाजार हल्का ओवरबॉट दिख रहा है। ऐसे में बाजार नियर टर्म में सामित दायरे में दिख सकता है। ऊपर की तरफ निफ्टी के लिए 16300 और 16450 पर रजिस्टेंस दिख रहा है। वहीं, नीचे की तरफ 16100 और 16000 पर सपोर्ट दिख रहा है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।