Get App

Trade setup for today : बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

शॉर्ट टर्म में निफ्टी के लिए 16000 और 50-डे SMA पर सपोर्ट है। बाजार में शॉर्ट टर्म में पॉजिटिव मूवमेंट बने रहने की उम्मीद है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 11, 2022 पर 7:48 AM
Trade  setup for today : बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी
8 जुलाई को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 109 करोड़ रुपए की बिकवाली की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 35 करोड़ रुपए की खरीदारी की

ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेत

ग्लोबल मार्केट से आज मिलेजुले संकेत मिल रहे हैं। एशिया की मजबूत शुरुआत हुई। लेकिन SGX NIFTY पर हल्का दबाव है। अहम नतीजे और महंगाई के आंकड़े से पहले US फ्यूचर्स पर भी दबाव बढ़ता दिखा है। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार मिलेजुले बंद हुए थे। NASDAQ में लगातार 5वें दिन बढ़त दर्ज की गई थी। शुक्रवार को Dow में 46 और S&P में 3 प्वाइंट की मामूली गिरावट देखने को मिली थी। वहीं, Nasdaq 13 प्वाइंट की तेजी के साथ बंद हुआ था। उधर कच्चे तेल की कीमतों में हल्की बढ़त देखने को मिल रही है। जबकि ऑयरन ओर (Iron ore) की कीमतों में सुस्ती जारी है।

US में रोजगार दर में बढ़ोतरी देखने को मिली है। अमेरिका ने अनुमान से बेहतर रोजगार आंकड़े जारी किए है। जून में 2.5 लाख के अनुमान के मुकाबले 3.72 लाख रोजगार मिले हैं। जुलाई में US फेड की बैठक है। ब्याज दरों में 0.75 फीसजी की बढ़ोतरी संभव है।

इस हफ्ते कई महत्वपूर्ण डाटा आने वाले हैं। इसी हफ्ते US महंगाई दर और चीन के GDP के आंकड़े आएंगे। US में दूसरी तिमाही के नतीजों की शुरूआत भी होगी। इसी हफ्ते JPMorgan, Morgan Stanley, Wells Fargo के नतीजे आएंगे। Citigroup, Blackrock, Delta Air, PepsiCo के नतीजे भी आएंगे। अब गेलोबल बाजार की नजार इन पर रहेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें