Get App

Trade setup for today:जानें आज कैसी रह सकती है बाजार की चाल, कहां हो सकती है जोरदार कमाई

7 मार्च को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 7482.08 करोड़ रुपए की बिकवाली की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 5331.03 करोड़ रुपए की खरीदारी की

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 08, 2022 पर 8:57 AM
Trade setup for today:जानें आज कैसी रह सकती है बाजार की चाल, कहां हो सकती है जोरदार कमाई
निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 32,317 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 31,763 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 33,484 फिर 34,097 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है.

7 मार्च को भी बाजार में भारी बिकवाली देखने को मिली। सेंसेक्स-निफ्टी के साथ ही कल के कारोबार में मिड और स्मॉल कैप इंडेक्स में भी 2 फीसदी से ज्यादा टूटते दिखे। कल के कारोबार में बढ़ती महंगाई ग्रोथ पर असर पड़ने की चिंता हावी रही। कमोडिटी बाजार पर नजर डालें तो तोल की बढ़ती कीमतों ने सबको परेशान रखा। रूस के कच्चे तेल और गैस पर अमेरिका और उसके मित्र देशों की तरफ से प्रतिबंध के भय के चलते क्रूड का भाव 13 सालों के हाई पर जाता दिखा।

कल के कारोबार में Sensex 1,491 अंक यानी 2.74 फीसदी गिरकर 52,843 पर बंद हुआ। वहीं, Nifty 382 अंक यानी 2.35 फीसदी गिरकर 15,863 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर एक डोजी कैंडल बनाया।

HDFC Securities के नागराज शेट्टी का कहना है कि किसी अपमूव या डाउन मूव के बाद इस तरह के डोजी फार्मेशन से सामान्य तौर पर संभावित रिवर्सल पैटर्न के संकेत मिलते हैं। ऐसे में शॉर्ट टर्म में बाजार में एक उछाल की संभावना बन रही है। लेकिन उन्होंने ये भी कहा कि निफ्टी का शॉर्ट टर्म ट्रेंड कमजोर दिख रहा है। सोमवार को बाजार में आखिरी कारोबारी घंटों में आई रिकवरी शॉर्ट टर्म में एक पुलबैक रैली की संभावना बनाती है। अगले कुछ कारोबारी सत्रों यहां से या फिर 15,700-15,500 के निचले स्तरों से एक टिकाऊ अपसाइड बाउंस देखने को मिल सकता है।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकडे दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीनें से संबंधित नहीं हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें