Get App

Trade Spotlight | HFCL, ICICI Pru और एक्साइड ने अब तक कराई जोरदार कमाई, आगे के लिए इनमें क्या हो निवेश रणनीति

जिनके पास Raymond का स्टॉक है वह इसमें बने रह सकते हैं। जल्द ही इस स्टॉक में 868 रुपये का लेवल देखने को मिल सकता है.

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 18, 2022 पर 10:50 AM
Trade Spotlight | HFCL, ICICI Pru और एक्साइड ने अब तक कराई जोरदार कमाई, आगे के लिए इनमें क्या हो निवेश रणनीति
कल के कारोबार में Exide Industries और ICICI Pru एफएंडओ सेगमेंट के तीसरे और चौथे सबसे बड़े गेनर रहे थे।

17 जनवरी को बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। हालांकि इस उतार-चढ़ाव के बीच सेसेंक्स-निफ्टी 3 महीने के ऊपरी स्तर पर बंद रहने में कामयाब रहे। सेसेंक्स करीब 90 अंक की बढ़त के साथ 61,300 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 50 अंकों से ज्यादा की बढ़त के साथ 18,308 के स्तर पर बंद हुआ जो 19 अक्टूबर 2021 के बाद का ऊपरी स्तर है।

दिग्गज शेयरों के साथ ही कल के कारोबार में छोटे-मझोले शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिली। निफ्टी का मिडकैप इंडेक्स 0.16 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ था। वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स 0.61 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ।

कल के कारोबार में Exide Industries और ICICI Pru एफएंडओ सेगमेंट के तीसरे और चौथे सबसे बड़े गेनर रहे थे। Exide Industries कल 4.95 फीसदी की बढ़त के साथ 182.50 रुपये पर बंद हुआ था। वहीं ICICI Pru 4.15 फीसदी की बढ़त के साथ 615.65 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था।

इसी तरह Adani Green Energy ने 8.09 फीसदी की बढ़त के साथ 1,835.30 रुपये पर बंद होने पर पहले इंट्राडे में 1,854 रुपये का फ्रेश रिकॉर्ड हाई बनाया था जबकि Raymond ने 15 फीसदी की बढ़त के साथ 782.15 रुपये पर बंद होने के पहले इंट्राडे में 793.60 रुपये का अपना नया 52 वीक हाई बनाया था। वहीं HFCLभी कल जोरदार एक्शन में था। कारोबार के अंत में यह स्टॉक 4.90 फीसदी की बढ़त के साथ 96.35 के स्तर पर बंद हुआ था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें