Get App

Trade Spotlight : आज इंफोसिस, एशियन पेंट्स, बिड़लासॉफ्ट में किस तरह की ट्रेडिंग से बनेगा पैसा

Birlasoft पर विराज व्यास ने कहा कि अगर स्टॉक 370 रुपये से ऊपर बना रहता है, तो आने वाले हफ्तों में ये 440-450 रुपये के स्तर तक चढ़ सकता है। बिरलासॉफ्ट का शेयर लगभग एक साल से 340-260 रुपये के दायरे में एक सॉलिड बेस बना रहा है। स्टॉक ने ट्रेडिंग वॉल्यूम में वृद्धि के साथ हाल ही में 340 रुपये के स्तर को पार किया है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Jul 19, 2023 पर 12:17 PM
Trade Spotlight : आज इंफोसिस, एशियन पेंट्स, बिड़लासॉफ्ट में किस तरह की ट्रेडिंग से बनेगा पैसा
Asian Paints में 3,400-3,440 रुपये के रेजिस्टेंस के ऊपर ब्रेकथ्रू दिख रहा है। स्टॉक 3,375 रुपये पर सपोर्ट लेकर 4,000-4,100 रुपये तक चढ़ सकता है

ब्रॉडर मार्केट की तुलना में बेहतर प्रदर्शन करने वाले शेयरों में इंफोसिस, एशियन पेंट्स और बिड़लासॉफ्ट शामिल हैं। निफ्टी में इंफोसिस (Infosys) का शेयर शीर्ष पर रहा है जो 3.7 प्रतिशत बढ़कर 1,475 रुपये पर पहुंच गया। ये 9 मार्च के बाद का उसका उच्चतम क्लोजिंग स्तर है। इसने अच्छे वॉल्यूम के साथ डेली चार्ट पर एक लॉन्ग बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया। दूसरी तरफ एशियन पेंट्स (Asian Paints) अप्रैल से तेजी में बना हुआ है। वह कल 1.5 प्रतिशत बढ़कर 3,513 रुपये पर बंद हुआ। जो पिछले साल 28 सितंबर के बाद का उच्चतम क्लोजिंग स्तर है। ये पिछले साल 10 जनवरी को 3,590 रुपये के अपने सर्वकालिक उच्च स्तर से कुछ रुपये दूर है। स्टॉक ने औसत से अधिक वॉल्यूम के साथ डेली फ्रेम पर एक बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया है। इसने लगातार छह दिनों तक हायर हाई और हायर लो फॉर्मेशन बनाए रखा है।

बिड़लासॉफ्ट (Birlasoft) ने लगातार चौथे सत्र में उच्च वॉल्यूम के साथ तेजी का रुख बनाए रखा। ये शेयर मंगलवार को 2 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 392 रुपये पर पहुंच गया। जो पिछले साल 6 मई के बाद का उच्चतम क्लोजिंग स्तर है। स्टॉक ने डेली चार्ट पर 50-डे और 200-डे EMA से ऊपर रहने के साथ एक बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया है।

Ashika Stock Broking के विराज व्यास ने कहा कि बाजार में आज इन शेयरों के साथ क्या करना चाहिए:

सब समाचार

+ और भी पढ़ें