Get App

Trade Spotlight: MCX India, वोकहार्ट और MRPL ने कल दिखाए थे जलवे, जानें क्या अभी भी इनमें बाकी है दम

कल के कारोबार में MCX India फ्यूचर एंड ऑप्शन सेगमेंट का टॉप गेनर रहा था। ये स्टॉक कल 6.5 फीसदी की बढ़त के साथ 1291.1 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था

MoneyControl Newsअपडेटेड May 19, 2022 पर 10:38 AM
Trade Spotlight: MCX India, वोकहार्ट और MRPL ने कल दिखाए थे जलवे, जानें क्या अभी भी इनमें बाकी है दम
वर्तमान लेवल पर MRPL का शेयर अच्छा नजर आ रहा है। लेकिन नई खरीदारी के लिए इंतजार करने की सलाह होगी

पिछले दो कारोबारी सत्रों में 3 फीसदी की तेजी के बाद 18 मई को बाजार में मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच सीमित दायरे में कारोबार के साथ कंसोलीडेशन देखने को मिला। कारोबार के अंत में कल सेंसेक्स-निफ्टी हल्की गिरावट के साथ बंद हुए। कल के कारोबार में FMCG और फार्मा में 1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली। वहीं दूसरे इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए। BSE Sensex 110 अंक गिरकर 54208 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 19 अंक गिरकर 16240 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर एक बियरिश कैंडल बनाया था।

दिग्गज शेयरों की तरह कि कल के कारोबार में छोटे-मझोले शेयर भी दबाव में रहे थे। निफ्टी मिड कैप और स्मॉल कैप कल 0.2 फीसदी और 0.4 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए थे। वोलैटिलिटी कल थोड़ी हल्की पड़ती नजर आई थी फिर भी ये ऊंचे स्तर पर ही थी। कल के कारोबार में फीयर इंडेक्स India VIX 1.96 फीसदी गिरकर 22.3 फीसदी पर आ गया था।

कल के कारोबार में MCX India फ्यूचर एंड ऑप्शन सेगमेंट का टॉप गेनर रहा था। ये स्टॉक कल 6.5 फीसदी की बढ़त के साथ 1291.1 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था। इसकी तरह Wockhardt में काफी लंबे समय के बाद एक अच्छी तेजी आई थी और ये स्टॉक करीब 16 फीसदी की बढ़त के साथ 283.25 के स्तर पर बंद हुआ था।

MRPL में भी कल के कारोबार में जोरदार एक्शन रहा था। 89.35 रुपए के स्तर पर कल इस स्टॉक में 1 फीसदी का अपर सर्किट लगता नजर आया था। Orient Bell के स्टॉक में भी कल 549.30 पर 20 फीसदी का अपर सर्किट लगा था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें