पिछले दो कारोबारी सत्रों में 3 फीसदी की तेजी के बाद 18 मई को बाजार में मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच सीमित दायरे में कारोबार के साथ कंसोलीडेशन देखने को मिला। कारोबार के अंत में कल सेंसेक्स-निफ्टी हल्की गिरावट के साथ बंद हुए। कल के कारोबार में FMCG और फार्मा में 1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली। वहीं दूसरे इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए। BSE Sensex 110 अंक गिरकर 54208 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 19 अंक गिरकर 16240 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर एक बियरिश कैंडल बनाया था।